वस्त्रों की रंगाई पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आगाज़

वस्त्रों की रंगाई पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आगाज़

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय गांधी नगर, जयपुर में प्राकृतिक रंगो पर वस्त्रों की रंगाई, बन्धेज, सीबोरी लहरिया मोठड़ा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय गांधी नगर, जयपुर में प्राकृतिक रंगो पर वस्त्रों की रंगाई, बन्धेज, सीबोरी लहरिया मोठड़ा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दो दिवसीय होगी। कार्याशाला पांच और छह अप्रैल को आयोजित की गई है जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं अनेक पुरस्कारों से सम्मानित अवधेश कुमार पांडेय (निर्देशक) छापाखाना फाउण्डेशन के द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा l इसमें महाविद्यालय की द्वितिय वर्ष टेक्सटाइल डिजाईन की छात्राओ को प्राकृतिक रंगों से रंगाई कर उनको बारीकियां बताई एवं प्राकृतिक रंगों के उपयोग पर विस्तार से बताया गया है, प्राकृतिक रंग स्वास्थ्य के लिए फायदेमन्द होते हैं इसलिए इनकी उपयोगिता बताते हुए रंगाई प्रक्रिया को समझाया गया। महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. सुमन जागिड़ के प्रयासों से यह कार्यशाला  का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य आने वाली भावी पीढी को भी प्राकृतिक वस्त्र एवं प्राकृतिक रंगों के बारे में जानकारी देना है एवं प्राकृतिक रंगों एवं उनकी रंगाई तकनीक के बारे  में जानकारी देना है, क्योंकि ये रंग प्रदूषण रहित होते हैं एवं वातावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है।

Post Comment

Comment List

Latest News