Stock Market : सेंसेक्स पहली बार हुआ 75 हजार पार

ऊंचे भाव पर बिकवाली होने से 58.80 अंक फिसला

Stock Market : सेंसेक्स पहली बार हुआ 75 हजार पार

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को खुलते ही महज चौबीस सत्रों में 74 हजार अंक से 75 हजार अंक के पार पहुंच गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत महज चौबीस सत्रों में 75 हजारी हुआ सेंसेक्स आज दोपहर बाद टाइटन, रिलायंस, टीसीएस, एलटी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और एसबीआई समेत अठारह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शिखर से फिसल गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को खुलते ही महज चौबीस सत्रों में 74 हजार अंक से 75 हजार अंक के पार पहुंच गया। लेकिन, ऊंचे भाव पर बिकवाली होने से यह 58.80 अंक फिसलकर 74,683.70 अंक पर आ गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 23.55 अंक उतरकर 22,642.75 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत गिरकर 40,746.60 अंक और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत उतरकर 45,935.21 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3951 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2229 में गिरावट जबकि 1612 में तेजी रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी 34 कंपनियां लाल जबकि शेष 16 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 10 समूहों में बिकवाली हुई। इससे सीडी 0.31, ऊर्जा 0.71, एफएमसीजी 0.57, इंडस्ट्रियल्स 0.55, दूरसंचार 0.29, ऑटो 0.32, कैपिटल गुड्स 0.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.10, तेल एवं गैस 0.47 और पावर समूह के शेयर 0.18 प्रतिशत टूट गए।

Read More जमानत के बाद अगले दिन बन जाते हैं मंत्री : सुप्रीम कोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जापान का निक्केई 1.08, हांगकांग का हैंगसेंग 0.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.61 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.46 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More यौन उत्पीडऩ अधिनियम के क्रियान्वयन को मजबूत बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान के श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की पहल, महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन का अनुरोध राजस्थान के श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की पहल, महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन का अनुरोध
शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पैवेलियन स्थापित...
राइजिंग राजस्थान समिट के 9 दिसम्बर को आयोजित होने के उपलक्ष में शिक्षा संकुल में समारोह का आयोजन
असर खबर का - खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के दिए निर्देश
इजरायली हिरासत में 47 फिलिस्तीनियों की हुई मौत: संरा
संभल जा रहे थे राहुल गांधी, पुलिस ने रोका काफिला
नवाचार और डिजिटलाइजेशन से बदलता राजस्थान का शिक्षा परिदृश्य
21 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को खरीद की मंजूरी, राजनाथ सिंह की बैठक में निर्णय