गैंगस्टर पपला ने हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या की जताई आशंका, बहरोड़ विधायक सहित पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप

गैंगस्टर पपला ने हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या की जताई आशंका, बहरोड़ विधायक सहित पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप

अजमेर स्थित प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद पपला गुर्जर की खाने में विषाक्त मिलाकर हत्या की जा सकती है। इसके अलावा उसके साथ जेल में प्रताड़ना की जा रही है। पपला ने अपनी हत्या की आशंका को लेकर अपने पिता को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद पिता ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत दी है।

जयपुर। अजमेर स्थित प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद पपला गुर्जर की खाने में विषाक्त मिलाकर हत्या की जा सकती है। इसके अलावा उसके साथ जेल में प्रताड़ना की जा रही है। पपला ने अपनी हत्या की आशंका को लेकर अपने पिता को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद पिता ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट में भी याचिका पेश कर सुरक्षा की गुहार की है। पपला ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और हरियाणा पुलिस के एसआई प्रदीप, जेल अधीक्षक संजय चौहान सहित गैगस्टर सुरेन्द्र लंगड़ा पर आरोप लगाए हैं। दैनिक नवज्योति के पास पपला की ऑडियो क्लिप मौजूद है।

केवल दो घंटे सोने की अनुमति
पपला और उसके पिता की ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार पपला को जेल में दो घंटे से ज्यादा सोने नहीं दिया जा रहा है। पपला अपने पिता से गुहार लगा रहा है कि जल्दी ही उसका दूसरी जेल में ट्रांसफर करने के लिए कार्रवाई की जाए। यदि अजमेर जेल में ऐसा ही चलता रहा तो उसकी हत्या हो जाएगी या वह पागल हो जाएगा। पपला की ओर से अपने पिता मनोहर लाल गुर्जर को गत 28 अप्रैल को फोन पर इसकी जानकारी दी गई है। पपला अपने पिता को कहता है कि विधायक सहित ये चारों लोग उसके खाने में जहर मिलाकर हत्या कर सकते हैं। इसके अलावा उसके साथ प्रताड़ना कर आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है।

हाईकोर्ट में सुनवाई आज
पपला गुर्जर की ओर से इस संबंध में दायर याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। याचिका में इन्हीं तथ्यों को दोहराते हुए हाई सिक्योरिटी जेल से दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की गुहार की गई है। याचिका में गृह सचिव, डीजीपी और अजमेर जेल अधीक्षक सहित अन्य को पक्षकार बनाया गया है। ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विधायक बलजीत यादव का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शहरों में फ्री पानी, गांवों में शुल्क लगाने की तैयारी शहरों में फ्री पानी, गांवों में शुल्क लगाने की तैयारी
अंतिम दौर की चर्चा के बाद प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। जलदाय मंत्री के अनुसार पहला लक्ष्य मिशन के...
जेडीए दस्ते ने हटाए 180 अतिक्रमण
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर, न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज
संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया