बांसवाड़ा ट्रिपल मर्डर: तालाब में मिला परिवार के राजाखेड़ा वासी मुखिया का शव

बांसवाड़ा ट्रिपल मर्डर: तालाब में मिला परिवार के राजाखेड़ा वासी मुखिया का शव

बांसवाड़ा।शहर के रातीतलाई क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि परिवार के मुखिया का शव भी लगभग 23 घंटे बाद तालाब में मिला। कल तक परिवार के मुखिया, जो ट्रक डाइवर था, को पुलिस संदिग्ध मान रही थी।

बांसवाड़ा। शहर के रातीतलाई क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि परिवार के मुखिया का शव भी लगभग 23 घंटे बाद तालाब में मिला। कल तक परिवार के मुखिया, जो ट्रक डाइवर था, को पुलिस संदिग्ध मान रही थी। इधर मुखिया के ससुराल पक्ष ने मुखिया पर ही हत्या का आरोप लगाया है। रातीतलाई क्षेत्र में किराये पर रहने वाले इस परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार रात गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से परिवार का मुखिया देवेन्द्र शर्मा लापता था। सूचना पर इस परिवार के परिजन धौलपुर से यहां पहुंचे। देवेन्द्र की पत्नी नीतू, 15 वर्षीय पुत्री श्वेता व 12 वर्षीय पुत्र आर्यन की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी कि घटना के लगभग 23 घंटे बाद देवेन्द्र का शव शहर के डालयाब तालाब में मिला।


सिलाई प्रशिक्षण देती थी नीतू
देवेन्द्र शर्मा लगभग 40 वर्ष का था और वह मेंहदपुरा तहसील राजाखेड़ा जिला धौलपुर का रहने वाला था। पिछले चार साल से वह रातीतलाई में रह रहा था। नीतू सिलाई प्रशिक्षण देती थी। घटना का पता गुरूवार सुबह तब चला जब कुछ लड़कियां सिलाई सीखने आईं तो दरवाजा बंद था और जब उन्होंने मकान मालिक को बुलवा कर दरवाजा खुलवाया तो नीतू व उसके दोनों बच्चों के शव खून से सने पड़े थे।

 

पुलिस ने देवेंद्र के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके सिविल लाइन तक जाने की पुष्टि हुई,उसके बाद पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे देवेन्द्र का शव डायलाब तालाब में मिला। शव मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण, एएसपी रामकृष्ण मीणा, एएसपी राजश्री वर्मा मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी मौके पर आए।  

Read More सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास
राज्य में संतुलित और समावेशी क्षेत्रीय विकास, रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से गत आठ अक्टूबर को राजस्थान...
शहर में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई, 27 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां ध्वस्त
जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय