असर खबर का - अरनेठा में नहर के पास नाले का निर्माण युद्ध स्तर पर
आमजन को मिलेगी राहत
दैनिक नवज्योति ने संभावित दुर्घटनाओं के बचाव को लेकर खबर प्रकाशित कर विभाग का ध्यान आकर्षित किया था।
अरनेठा। अरनेठा बस स्टॉप के पास निकल रही कापरेन ब्रांच बायीं मुख्य नहर पर नवनिर्माण नाले का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गौरतलब है कि यह नाला क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर 30 मार्च को दैनिक नवज्योति ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए बायीं मुख्य नहर का नाला हुआ क्षतिग्रस्त ...शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर सीएडी प्रशासन चेता और नाले का निर्माण शुरू करवाया। नाले पर से दर्जनों गांव के साधनों का आवागमन रहता है। कस्बे एवं क्षेत्र वासियों को बून्दी मुख्यालय जाते हैं तो समय और पैसों की बचत को लेकर किसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इस नाले पर भारी यातायात रहता है। मामले की नजाकत को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने संभावित दुर्घटनाओं के बचाव को लेकर खबर प्रकाशित कर विभाग का ध्यान आकर्षित किया था। तत्पश्चात विभाग ने सीएडी एक्सईएन देवेंद्र अग्निहोत्री के निर्देश पर नाले का नव निर्माण कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में कार्य प्रगति रत है। अब जल्द ही नाले का कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है।
Comment List