मसाला मेला : इरोड की हल्दी, केरल के मसाले, चेन्नई की मुंड मिर्ची, असम की चाय की डिमांड
जवाहर कला केंद्र जयपुर में चल रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2024 में पांच दिन में सवा करोड रुपए से ऊपर मसालों सहित अन्य सामग्री की बिक्री हो चुकी है।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र जयपुर में चल रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2024 में पांच दिन में सवा करोड रुपए से ऊपर मसालों सहित अन्य सामग्री की बिक्री हो चुकी है। इस मेले में इरोड की हल्दी,केरल के मसाले,पंजाब का रेडी टू प्रोडक्ट,इंदौर की नमकीन,आसम की चाय, दार्जिलिंग की ग्रीन टी , नागोंर की सूखी सब्जियां, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए अचार एवं नींबू-चटनी की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिली।
मेले में लोग बड़ी मात्रा में अपनी आवश्यकता के अनुसार साबूत और पीसे मसाले की खरीद कर रहे हैं। उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है मेले में विजिटर्स के लिए फ्री पार्किंग एवं प्रवेश भी फ्री है,
मेले में बच्चों के लिए झूले एवं फूड जोन की भी सुनिश्चित व्यवस्था की गई है और यह मेला 28 मई तक चलेगा।
Comment List