असर खबर का - पांच महीने बाद नलों से टपका अमृत

मामोनी गांव के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

असर खबर का - पांच महीने बाद नलों से टपका अमृत

पेयजल समस्या को लेकर नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा।

राजपुर। क्षेत्र के खांडा सहरोल ग्राम पंचायत के मामोनी गांव में करोड़ों रुपए की लागत से 2 वर्ष पहले बनाई गई जनता जल योजना की हवाई पानी की टंकी कुछ दिनों तक उपभोक्ताओं के घरों में नलों से पानी पहुंचा रही थी उसके बाद 5 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा था। नल शोपीस मात्र बनकर रह गए थे। इस समस्या को लेकर 30 मई को दैनिक नवज्योति ने नलों में नहीं पहुंच रहा पानी लेकिन समय पर पहुंच रहा बिल  नामक शीर्षक से खबर को  प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर यह हुआ कि अब अधिकारियों के हरकत में आने के बाद नलों में पानी आने लगा है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिलने लगी है। लेकिन उल्लेखनीय बात तो यह है कि 5 महीने से मामोनी गांव के ग्रामीणों के घरों में नलों से पानी नहीं पहुंच रहा था और नल सप्लाई का बिल नियमित तरीके से हर महीने पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीण अचंभित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नलों में पानी तो आ नहीं रहा फिर बिल कैसे आ रहा है! इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार कर्मचारियों अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन मामले को लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। पानी के लिए भीषण गर्मी में त्राहि त्राहि मची हुई है। मामोनी गांव में करीब 1500 लोग निवास करते हैं तथा एक ही से 15 सौ लोगों की प्यास बुझा पाना मुश्किल साबित हो रहा है और पानी टंकी का निर्माण दो वर्ष पहले हुआ था इसे हर घर में नल कनेक्शन दिया गया था लेकिन करीब डेढ़ साल तक नियमित नल से पानी लोगों के घरों में पहुंचा उसके बाद नलों में अभी तक करीब 5 महीने से पानी नहीं पहुंचा है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया फिर भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस मामले को लेकर दैनिक नवज्योति ने नलों में नही पहुंच रहा पानी लेकिन समय पर पहुंच रहा बिल  नामक शीर्षक से खबर को  प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद प्रशासन के जिम्मेदार हरकत में आए और नलों से नियमित पानी लोगों के घरों में पहुंचने लगा। 

जनता जल योजना की मोटर को करवाया ठीक
ग्राम विकास अधिकारी रोशन सिंह चौहान,सरपंच धनराज मेहता ने बताया कि जल जीवन मिशन और जनता जल योजना की मोटर ठीक करवा दी हैं। लोगो को गर्मी में घरों तक नलो से पानी पहुंचने लगा है। ग्राम विकास अधिकारी रोशन सिंह चौहान ने लोगों से गर्मी में व्यर्थ पानी बबार्दी और नलों में टोटी लगाने की अपील की है। नल उपभोक्ताओं के नलों में 5 महीने बाद पानी पहुंचने पर राहत की सांस ली है। लोगों ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त भी किया हैं।

मामोनी गांव में मोटर का ठीक करवा दिया है अब लोगों को नलों से पानी पहुंचने लग गया हैं। गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की बचत करना चाहिए। व्यर्थ पानी बबार्दी रोकना चाहिए और नलों में टोटीयां लगाने की लोगो से अपील की हैं।
- रोशन सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी।    

मामोनी गांव में नलों में पानी पहुंचने से लोगों को राहत मिली है। अब गांव में किसी प्रकार की पानी की समस्या नहीं है। लोगों में खुशी है।
- धनराज मेहता, सरपंच।

Read More बिल्डिंग में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता  कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता 
अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद वह सरकार गठन की तारीख तय करने के लिए उपराज्यपाल...
भजनलाल सरकार ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 6 नई नगर पालिकाओं का किया गठन
कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू
निकायों का नहीं हुआ लैंड बैंक तैयार, फिर से दिए निर्देश
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
मोदी ने कौशल संस्थान का किया उद्घाटन, युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही है सरकार
मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग