Stock Market : आरबीआई के ब्याज दर यथावत रखने से शेयर बाजार नए शिखर पर

Stock Market : आरबीआई के ब्याज दर यथावत रखने से शेयर बाजार नए शिखर पर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर को लगातार आठवीं बार यथावत रखने से निर्णय से ऑटो, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और रियल्टी समेत दर संवेदनशील समूहों में जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर को लगातार आठवीं बार यथावत रखने से निर्णय से ऑटो, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और रियल्टी समेत दर संवेदनशील समूहों में जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1618.85 अंक अर्थात 2.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 468.75 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,290.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.28 प्रतिशत उछलकर 44,111.44 अंक और स्मॉलकैप 2.18 प्रतिशत मजबूत होकर 48,731.55 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2890 में लिवाली जबकि 970 में बिकवाली हुई वहीं 92 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 48 कंपनियों में तेजी जबकि शेष दो में गिरावट रही। 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा में आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी एवं महंगाई पर कड़ी नजर रखने का हवाला देते हुये लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के सभी 20 समूह चढ़ गए।

Read More  प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद

इस दौरान कमोडिटीज 1.80, सीडी 1.94, ऊर्जा 1.99, एफएमसीजी 1.13, वित्तीय सेवाएं 1.27, हेल्थकेयर 1.65, इंडस्ट्रियल्स 1.85, आईटी 3.38, दूरसंचार 3.78, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 2.53, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 1.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.22, धातु 2.15, तेल एवं गैस 1.84, पावर 1.94, रियल्टी 1.89, टेक 3.33 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.82 प्रतिशत की तेजी  पर रहे।

Read More Foreign Exchange Reserves: 10.8 अरब डॉलर गिरकर पहुंचा 690.4 अरब डॉलर पर 

वहीं, विश्व बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.84, जापान का निक्केई 0.05 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत गिर गया। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा।

Read More मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, बुधनी सीट पर सभी की नजर, शिवराज रहे चुके है यहां से विधायक

Post Comment

Comment List

Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि विश्व की करीब एक-चौथाई जनसंख्या तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में 28 प्रतिशत...
जन औषधि केंद्र:  वर्ष 2024-25 में हुई 1 हजार करोड़ की दवाओं की बिक्री
भाजपा‌ ने पंजाब, मेघालय के उपचुनावों के उम्मीदवार किए घोषित
जवाहर कला केन्द्र: लोकरंग महोत्सव लोक कला प्रस्तुतियों को मिल रही खूब सराहना
भवन बना नहीं,करोड़ों की जमीन पर खड़े हो रहे संवेदक के वाहन
Bhool Bhulaiyaa3: रोमांटिक ट्रैक 'जाना समझो ना' रिलीज, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
डीएपी की किल्लत से किसान परेशान