शेयर बाजार 77 हजार से अधिक, 23,259.20 अंक पर बंद

हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिसने बाजार को अधिक गिरने नहीं दिया।

शेयर बाजार 77 हजार से अधिक, 23,259.20 अंक पर बंद

बीएसई के छह समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे आईटी 1.50, टेक 1.20, ऊर्जा 0.12, ऑटो 0.04, धातु 0.34 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.27 प्रतिशत गिर गए।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समेत छह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की  पिछले लगातार तीन तेजी की थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 203.28 अंक की गिरावट के साथ 76,490.08 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.95 अंक फिसलकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिसने बाजार को अधिक गिरने नहीं दिया। मिडकैप 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,356.34 अंक और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,239.42 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4129 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2631 में लिवाली जबकि 1360 में बिकवाली हुई वहीं 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही।

बीएसई के छह समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे आईटी 1.50, टेक 1.20, ऊर्जा 0.12, ऑटो 0.04, धातु 0.34 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.27 प्रतिशत गिर गए। वहीं, कमोडिटीज 1.28, हेल्थकेयर 0.77, दूरसंचार 0.58, यूटिलिटीज 1.11, रियल्टी 1.34 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.61 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More AAP ने लगाए आरोप- केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ किया सौतेला व्यवहार

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.50, जर्मनी का डैक्स 0.99 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्केई 0.92 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.08 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More Stock Market Update : बजट में सीजीटी में बढ़ोतरी का बाजार पर रहा असर, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक की तेजी के साथ 76,935.41 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 77,079.04 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 76,379.73 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 76,693.36 अंक के मुकाबले 0.27 प्रतिशत उतरकर 76,490.08 अंक रह गया।

Read More NEET UG Result : एनटीए ने संशोधित परिणाम किया जारी

इसी तरह निफ्टी 29 अंक बढ़कर 23,319.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,411.90 अंक के उच्चतम जबकि 23,227.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,290.15 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत फिसलकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा 2.72, इंफ़ोसिस 2.20, विप्रो 1.95, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.73, बजाज फाइनेंस 1.42, टीसीएस 0.94, एचसीएल टेक 0.88, मारुति 0.86, एचडीएफसी बैंक 0.75, टाइटन 0.66, आईटीसी 0.54, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.48, कोटक बैंक 0.43, इंडसइंड बैंक 0.42 और भारती एयरटेल 0.27 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, अल्ट्रासिमको 3.19, पावरग्रिड 2.07, नेस्ले इंडिया 1.74, एक्सिस बैंक 1.16, एनटीपीसी 1.07, टाटा स्टील 0.70, टाटा मोटर्स 0.45, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.41, एशियन पेंट 0.28, एसबीआई 0.27, एलटी 0.26, सन फार्मा 0.20, आईसीआईआई बैंक 0.19, रिलायंस 0.04 और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.02 प्रतिशत मजबूत रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सात महीने के रिपोर्ट कार्ड से तय होगा, मंत्री बने रहेंगे या नहीं सात महीने के रिपोर्ट कार्ड से तय होगा, मंत्री बने रहेंगे या नहीं
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल में भी अब जल्द ही फेरबदल होगा। पिछले सात महीने के रिपोर्ट कार्ड...
रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श