मोदी ने की कश्मीर के हालात की समीक्षा, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मोदी ने सिक्योरिटी एजेंसीज और अन्य स्टेकहोल्डर्स को पूरी क्षमता के साथ आतंकवादियों को जवाब देने का स्पष्ट निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही विभिन्न पक्षों से आतंकवादियों से पूरी क्षमता के साथ निपटने का स्पष्ट निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की। बैठक में पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के साथ ही अब तक उठाए गए कदम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती और एक्शन प्लान को लेकर भी जानकारी ली है। 

सिन्हा ने हालात की जानकारी दी
मोदी ने आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। सिन्हा ने मोदी को जम्मू-कश्मीर के ताजा हालत पर जानकारी दी है और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों के बारे में भी बताया। 

आतंकियों का सफाया होना चाहिए
मोदी ने सिक्योरिटी एजेंसीज और अन्य स्टेकहोल्डर्स को पूरी क्षमता के साथ आतंकवादियों को जवाब देने का स्पष्ट निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि हमारे पास जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, आतंकवादियों से निपटने में उन सबका इस्तेमाल किया जाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके