Dummy Candidate बिठाने के मामले में एक और अभ्यर्थी पकड़ा

Dummy Candidate बिठाने के मामले में एक और अभ्यर्थी पकड़ा

गड़बड़ी तब पकड़ में आई जब आयोग ने पिकअप लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की। जांच में सामने आया कि अभ्यर्थी मंगला राम ने 21 दिसम्बर 2022 को तथा 30 जुलाई .2023 को आयोजित परीक्षा में खुद की जगह किसी अन्य डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाया।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने का एक और मामला सामने आया है।

आयोग ने यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब आयोग ने अभ्यर्थी के आवेदन फार्म, एडमिट कार्ड व उपस्थिति पत्रक की जांच की। इसमें अलग अलग फोटो पाए गए। आयोग ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। चूंकि परीक्षा सेन्टर उदयपुर के हिरण मगरी थाने का था। इसलिए सिविल लाइन पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर उदयपुर एसपी को रिपोर्ट भेज दी है। आरपीएससी के अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए 5 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किया गया। इसके लिए 11 अप्रैल से 10 मई तक आवेदन मांगे गए। बाद में इसकी डेट बढ़ाकर 14 मई कर दी गई।

इस परीक्षा के लिए सांचौर निवासी कैंडिडेट मंगला राम ने ऑनलाइन आवेदन किया। मंगलाराम की 21 दिसम्बर 2022 को सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा सुबह की पारी में हुई लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। यह परीक्षा 30 जुलाई 2023 पुन: आयोजित हुई। इसमें पहली बार 21 दिसम्बर 2022 को हुई परीक्षा के लिए मंगलाराम का परीक्षा केंद्र उदयपुर के हिरन मगरी थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल था। इसी तरह 30 जुलाई 2023 को हुई परीक्षा का का परीक्षा केंद्र भी उदयपुर की यूनिवर्सिटी रोड स्थित सेंटर द स्टनवार्ड सीनियर सैकंडरी स्कूल में था। परीक्षा के बाद दो गुना सफल कैंडिडेट्स की सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की गई। पात्रता जांच 4 सितम्बर 2023 से 14 सितम्बर 2023 तक हुई। मंगलाराम 14 सितम्बर 2023 को आयोग में उपस्थित हुआ। पात्रता जांच में सफल रहा। इसके बाद 5 दिसम्बर 2023 को मुख्य परीक्षा परिणाम व आरक्षित सूची जारी की गई। मंगलाराम का नाम आरक्षित सूची में शामिल था। बाद में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मुख्य सूची में नॉन जॉइनर अभ्यर्थियों के स्थान पर आरक्षित सूची में से पिकअप लिस्ट जारी करने के लिए आरपीएससी को पत्र भेजा। आयोग ने 5 जून को पिक अप लिस्ट जारी की। इस पिकअप लिस्ट में मंगलाराम का नाम भी शामिल था। गड़बड़ी तब पकड़ में आई जब आयोग ने पिकअप लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की। जांच में सामने आया कि अभ्यर्थी मंगला राम ने 21 दिसम्बर 2022 को तथा 30 जुलाई .2023 को आयोजित परीक्षा में खुद की जगह किसी अन्य डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाया। पुलिस ने मामला उदयपुर का होने के कारण जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर ली। अब मामला उदयपुर एसपी को भेजा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ