पुलिस की 996 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश, कई गिरफ्तार

अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया गया

पुलिस की 996 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश, कई गिरफ्तार

पूरे अभियान में 3200 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया। 

जयपुर। पुलिस ने अलसुबह शहर के हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधियों, गैंग्स और सक्रिय अपराधियों के 996 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई कर 475 अपराधियों पकड़ा जिसमें से 390 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए अपराधियों में एक को आबकारी अधिनियम, 23 आर्म्स एक्ट, धारा 151 सीआरपीसी में 297 सहित अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर के अवैध मादक तस्कर, गली-मोहल्लों में भय पैदा करने वाले अपराधी, जमीनों पर कब्जे करने सहित अन्य अपराधों में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 996 ठिकानों पर सीएसटी/ डीएसटी और थाना पुलिस की टीमों का गठन कर संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्व जिले में 295, पश्चिम 243, उत्तर में 264 और दक्षिण में 194 ठिकानों पर दबिश दी गई। इस पूरे अभियान में 3200 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया। 

किस-किस अपराध में गिरफ्तार हुए
एनडीपीएस एक्ट में 01, आबकारी अधिनियम में 23, आर्म्स एक्ट में 01, अन्य एक्ट में 03 प्रकरण दर्ज, धारा 151 सीआरपीसी में 297,  धारा 110 सीआरपीसी में 5, धारा 107/116 सीआरपीसी में 11, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों में 26 और  पूर्व के प्रकरणों में वांछित 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 

किस जिले में हुई कार्रवाई
जिला पूर्व : 295 ठिकानों पर दी गई दबिश, 160 अपराधी पकड़े, आर्म्स एक्ट में 1, आबकारी अधिनियम में 7, पूर्व के प्रकरणों में 17, 110 सीआरपीसी में 3, 151 सीआरपीसी में 114, 107/116(3) सीआरपीसी में 3, वारण्टी/ गिरफ्तार वारण्टों में गिरफ्तार 15, संदिग्ध वाहन जप्त 2

जिला पश्चिम: 243 स्थानों पर दबिश, पकड़े गये अपराधी 99, आबकारी अधिनियम में प्रकरण 6, अन्य एक्ट में 2, पूर्व के प्रकरणों में 5, 151 सीआरपीसी में 48, वारण्टी/गिरफ्तार वारण्टों में गिरफ्तार 7, संदिग्ध वाहन जप्त 3

Read More हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं ने की 80 सभाएं

जिला उत्तर: 264 स्थानों पर दबिश, अपराधी पकड़े गए 119, आबकारी अधिनियम 1, एनडीपीएस एक्ट 1, 110 सीआरपीसी में 2, 151 सीआरपीसी में 63, 107/116(3) सीआरपीसी में 8, वारण्टी/ गिरफ्तार वारण्टों में 3 

Read More विजयादशमी के उल्लास पर गंदगी डाल रही खलल

जिला दक्षिण: 194 स्थानों पर दबिश, अपराधी पकड़े गए 97, आबकारी अधिनियम में 9, अन्य अधिनियम में 1, पूर्व के प्रकरणों में 04, 151 सीआरपीसी में 72, वारण्टी/ गिरफ्तार वारण्टों में गिरफ्तार 1, संदिग्ध वाहन जप्त 2

Read More उप चुनावों की घोषणा होते ही खर्च पर होगी देखरेख : महाजन

पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ 3200 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने दबिश की कार्रवाई की,जिसमें काफी सफलता मिली है। पुलिस आगे भी इसी तरह एक साथ दबिश देकर अपराधियों को पकड़ेगी।
- बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस आयुक्त, जयपुर आयुक्तालय 

 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News