हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं ने की 80 सभाएं

इन नेताओं की प्रचार वाली सीटों पर राजनीतिक प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है

परिणाम आने के बाद पता चलेगा कि राजस्थान के किस नेता के प्रचार का सबसे ज्यादा असर हुआ।

जयपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में गए राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने 6 दर्जन से अधिक सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए मेहनत की। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में प्रमुख रूप से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने 12 दिन में 80 सभाएं और रोड़ शो किए। हरियाणा में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाओं और रोड शो पर बात करें, तो चुनाव परिणाम के बाद इन नेताओं की प्रचार वाली सीटों पर राजनीतिक प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है। परिणाम आने के बाद पता चलेगा कि राजस्थान के किस नेता के प्रचार का सबसे ज्यादा असर हुआ। कांग्रेस ने हरियाणा चुनावों में राजस्थान के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने ऑब्जर्वर नियुक्त किया। डोटासरा, जूली और महासचिव स्टार प्रचारक के रूप में रैलियों और सभाओं में शामिल हुए। 

पड़ोसी राज्य में नेताओं की लोकप्रियता भी सामने आएगी
प्रदेश से कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीते 12 दिनों में करीब 80 जनसभाएं और रोड शो किए हैं। हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं में सबसे अधिक रैलियां और सभाएं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की। हरियाणा में एससी वर्ग का वोट बैंक करीब 25 से 30 फीसदी होने के कारण केंद्रीय नेतृत्व ने एससी बाहुल्य सीटों पर जूली को विशेष प्रचार के लिए लगाया गया। जूली 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक करीब 11 विधानसभाओं में 50 के करीब जनसभाएं और रैलियों को सम्बोधित किया। 

वहीं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 5 दिन हरियाणा में प्रचार किया। डोटासरा 24 सितंबर से 27 सितंबर तक हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद, कालावाली, डबवाली, ऐलनाबाद में जनसभा की और तीन अक्टूबर को रेवाड़ी और रोहतक सिटी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। वहीं,अशोक गहलोत 30 सितंबर को महेन्द्रगढ़, नारनौल और रेवाड़ी में जनसभा कर गुड़गांव के सिटी सेंटर से दिल्ली तक मेट्रो में यात्रा की एवं सहयात्रियों से संवाद किया। सचिन पायलट ने 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक करीब आठ विधानसभाओं में 10 जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की। परिणाम के बाद जीती सीटों से दिग्गज नेताओं की लोकप्रियता भी सामने आएगी।

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स
इस प्रतियोगिता हेतु पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी...
सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में बिखेरा जलवा
चांदी 1100 रुपए और सोना 500 रुपए महंगा 
शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
संयुक्त राष्ट्र ने मनाया पहला विश्व ध्यान दिवस
जयपुर में 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन, गजेंद्र सिंह शेखावत ने की कार्यक्रम में शिरकत 
नए साल के अवसर पर ठाकुरजी अधिक समय तक देंगे दर्शन