शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने जताया विरोध

बयान के बाद सियासत गरमा गई

 शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने जताया विरोध

हमारे यहां कुछ लोग वंशावली देखते हैं, उनसे भी चेक करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई। 

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों को लेकर दिए एक विवादित बयान पर बवाल मच गया। मंत्री के बयान का कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी ने विरोध किया है। दिलावर ने बातचीत में भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं की ओर से खुद को हिन्दू नहीं माने जाने पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करें। उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत आदिवासी पार्टी के नेता खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं, तो उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। हमारे यहां कुछ लोग वंशावली देखते हैं, उनसे भी चेक करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई। 

मंत्री को टेस्ट की जरुरत : रोत
मंत्री के बयान पर बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को टेस्ट की जरूरत है। मंत्री को अपनी मानसिकता की जांच कराने के जरुरत है। मंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। रोत ने उलटे मंत्री से पूछा कि पिछले छह महीने में शिक्षा मंत्री रहते हुए आपने आदिवासी इलाकों में शिक्षा के लिए क्या-क्या काम किए हैं। आप जिस समाज से आते हैं, उसके लिए और आदिवासियों के लिए आपने कुछ भी नहीं किया। जिसका आने वाले समय में आदिवासी समाज करारा जवाब देगा। 

मंत्री दिमागी रूप से बीमार : डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिमागी रूप से बहुत बीमार है। उनके बयानों में बार-बार बौद्धिक दिव्यांगता झलक रही है। आदिवासी समाज के डीएनए को लेकर दिया गया उनका बयान अति निंदनीय है। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे
पार्टी ने  विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में किसी भी सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया...
सीवरेज सफाई के लिए आए लाखों के रोबोट बने शो पीस
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने चलाया सैन्य अभियान, भीषण फायरिंग में 9 आतंकवादियों को किया ढेर
रिलायंस डिजिटल के इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल के साथ मनाए जश्न
Gold & Silver Price: चांदी 1800 रुपए और सोना 500 रुपए सस्ता
आगरा एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी, CISF ने दर्ज कराया मुकदमा
राजस्थान: सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी