असर खबर का - हाईवे किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की हुई कार्रवाई

दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुद्दा

असर खबर का - हाईवे किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की हुई कार्रवाई

विभाग की टीम मय पुलिस जाब्ता के साथ केबल नगर में मौके पर पंहुचे।

केबलनगर। केबलनगर में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हाईवे के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सीएचआई एसओ भंवर सिंह ने बताया कि केबलनगर में हाइवे की परिधि में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने पर एनएच आई विभाग की सूचना पर बुधवार को जगपुरा में हाइवे के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं  समय अधिक हो जाने पर आगे नही बढ़ पाए व दूसरे दिन गुरुवार को विभाग की टीम मय पुलिस जाब्ता के साथ केबल नगर में मौके पर पंहुचे। जहां एनएचआई विभाग की टीम ने हाईवे की सीमा को नापकर अतिक्रमण चिह्नित किया। इसके बाद सड़क से सटाकर रखी गई थड़ी, गुमटियों व उसके उपर बने छप्पर को जेसीबी व क्रेन मशीन की सहायता से अलनिया तक हाइवे से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही जिन लोगों द्वारा पक्के निर्माण कर बनाई गई दीवारों को तोड़कर हटाया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से अलनिया जगपुरा के बीच हाइवे से अतिक्रमण हटा हाइवे एक दम साफ सुथरा नजर आने लग गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह एन एच आई विभाग के द्वारा हाइवे के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। उसी तरह हाइवे पर खड़े होने वाले निजी वाहनों को भी हटाया जाए तो रात के समय राहगीरी दुर्घटना के शिकार नही होगे और नाही हाइवे जाम होगा व हाइवे और भी साफ सुथरा नजर आएगा क्योंकि विभाग ने अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन रात में सर्विस रोड पर अपने निजी वाहनों को खड़ा करने वालो लोगों को पाबंद नही किया। विभाग को उन लोगों को भी हाइवे पर वाहन ना खड़ा करने ले लिया पाबंद करना चाइए। इस सम्बंध में गत 11 अप्रैल को दैनिक नवज्योति में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमे बताया था कि हाइवे पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और लोगों ने अपने निजी वाहन भी हाइवे पर खड़े रखते है। जिस कारण राहगीरों में रात के समय दुर्घटना होने का भय रहता है और एनएचआई प्राधिकरण विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहे थे। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

24797 सफाई कर्मियों की भर्ती की लॉटरी में अभी लगेगा समय, डीओआईटी से तैयार नहीं हुआ पोर्टल 24797 सफाई कर्मियों की भर्ती की लॉटरी में अभी लगेगा समय, डीओआईटी से तैयार नहीं हुआ पोर्टल
डीएलबी निदेशक सुरेश ओला बताया कि निर्धारित केटेगिरी का रिजर्वेशन चेक करने में समय लग रहा है, पोर्टल के तैयार...
Education Department में 6 अगस्त से हो सकते हैं तबादले, थर्ड ग्रेड शिक्षकों को मिलेगी राहत
ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड के कथित भ्रष्टाचार मामले में  चार राज्यों में मारे छापे
जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने 'मंशा' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
नवलकिशोर शर्मा ने राजनीतिक शुचिता रखी, आज देश में नफरत की राजनीति: तिवाडी
विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए वितरित की जा रही है पुस्तक : दिलावर 
Stock Market Update : सेंसेक्स फिसला, निफ्टी चढ़ा