सफाई व्यवस्था ताक पर, नाले उफान पर

बारिश से पूर्व नहीं हुई नालों की सफाई

 सफाई व्यवस्था ताक पर, नाले उफान पर

अगर तेज बारिश होती है तो यहां घरों में पानी घुसने की समस्या है।

रामगंजमंडी। स्वच्छ भारत,विकसित भारत का नारा देकर सरकार नगरपालिका ,ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक बजट देती है, लेकिन वह बजट कितना कारगार साबित होता है, इसकी पोल नगरपालिका क्षेत्र में स्थित हरिजन मोहल्ले में साफ प्रदर्शित हो रही है। यहां बारिश से पूर्व छोटे नालों को बड़े नालों से जोड़ने के लिए बड़े नालों की सफाई न होने से हरिजन मोहल्ले में बारिश से पूर्व ही घरों के सामने पानी भरने की समस्या पैदा हो गई है, जो गम्भीर विषय है, अगर तेज बारिश होती है तो यहां घरों में पानी घुसने की संभावना है। बारिश से पूर्व नालों की सफाई नगरपालिका द्वारा करवाई जाती है। नालों की सफाई होने के बाद भी अगर नालों में पानी भरता है तो साफ जाहिर है कि नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की है, जिसका खामियाजा मोहल्ले के वासियो को भुगतना पड़ सकता है। जानकारी अनुसार अभी बारिश नहीं हुई है और अभी से नालियां लबालब भरी हुई है। घरों के बाहर तक पानी भरा हुआ है यह हाल है नगरपालिका रामगंजमंडी क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला के यहां सभी लोग निवास करते है। इसी मोहल्ले से कई कर्मचारी नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है,इसके बावजूद इस मोहल्ले में बारिश से पूर्व ही घरों के सामने पानी भरा हुआ है, अगर तेज बारिश होती है तो घरों में पानी घुसने की आशंका है। मोहल्ले के वाशिंदों ने बताया कि यहां छोटे नाले है जो कृषि उपज मंडी के बाहर से निकलने वाले नाले में मिलते है,उस बड़े नाले की सफाई न होने से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। फिलहाल यहां तेज बारिश नहीं हुई ,फिर भी मोहल्ले में लबालब नाले से बाहर पानी भरा रहता है। अगर तेज बारिश होती है तो यहां घरों में पानी घुसने की समस्या है। 

पूरे नगर की सफाई करने वालो के मोहल्ले में नालों की सफाई नहीं हो रही है, इससे बीमरियां फैलने की आशंका है। कभी भी बारिश आ सकती है,घरों में पानी घुसने की समस्या पैदा हो सकती है, प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
- सुभाष सरसिया मोहल्ला वासी  

 सफाई निरीक्षक ,जमादार को निर्देश दिए गए है, तुरन्त हरिजन मोहल्ला में लबालब नालों का निस्तारण किया जाएगा।
- दीपक नागर ईओ नगरपालिका रामगंजमंडी 

Post Comment

Comment List

Latest News