Stock Market Update : सेंसेक्स फिसला, निफ्टी चढ़ा

Stock Market Update : सेंसेक्स फिसला, निफ्टी चढ़ा

एशियाई बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और अदाणी पोर्ट्स समेत तेरह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स की पिछले लगातार दो दिन की तेजी थम गई वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

मुंबई। एशियाई बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और अदाणी पोर्ट्स समेत तेरह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स की पिछले लगातार दो दिन की तेजी थम गई वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 53.07 अंक गिरकर 79,996.60 अंक रह गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.70 अंक बढ़कर 24,323.85 अंक हो गया। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर 47,437.85 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत उछलकर 54,153.96 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4016 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2242 में लिवाली जबकि 1686 में बिकवाली हुई वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में तेजी जबकि 16 में गिरावट रही।

बीएसई के छह समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे वित्तीय सेवाएं 0.59, आईटी 0.13, बैंकिंग 0.18, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.43, रियल्टी 0.04 और टेक समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत गिर गए जबकि ऊर्जा 1.70, एफएमसीजी 0.97, हेल्थकेयर 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.48, यूटिलिटीज 0.80, कैपिटल गुड्स 1.55, तेल एवं गैस 1.77, पावर 1.24 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.40 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More Jaipur Gold & Silver Price: चांदी 1300 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग 1.27, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.26 और जापान का निक्केई गिरावट पर रहा जबकि ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.25 और जर्मनी के डैक्स में 0.94 प्रतिशत की तेजी रही।

Read More सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता रखी बरकरार 

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना