उद्योगों की बिजली कटौती समाप्त कटौती आदेश वापस लिए

उद्योगों की बिजली कटौती समाप्त कटौती आदेश वापस लिए

ऊर्जा विभाग ने तीनों डिस्कॉम में उद्योगों के बिजली कटौती के आदेश वापस ले लिए हैं।

जयपुर। ऊर्जा विभाग ने तीनों डिस्कॉम में उद्योगों के बिजली कटौती के आदेश वापस ले लिए हैं। बिजली की मांग में कमी के चलते 25 जून को जारी कटौती आदेश फिलहाल लागू नहीं होंगे। ऊर्जा विभाग ने 26 जून से उद्योगों में रात आठ से सुबह तीन बजे यानि सात घंटे बिजली कटौती का फैसला लिया था।

प्रदेश में बिजली डिमांड बेतहाशा बढ़ने और एक्सचेंज से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण राजस्थान डिस्कॉम ने उद्योगों पर बुधवार से कटौती लागू की थी। आदेश में दो श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों कोक टौती में कुछ राहत दी गई थी। इसके तहत ऐसी इंडस्ट्रीज जो लगातार 24 घंटे राउंड दा क्लॉक प्रोसेसिंग करती है और कैप्टिव पावर प्लांट वाली इंडस्ट्रीज को कुछ राहत मिली थी। इन दोनों तरह की इंडस्ट्रीज को मई महीने के पीक डिमांड की 50 प्रतिशत लोड का उपयोग इस कटौती के दौरान करने की छूट दी गई थी। साथ ही, अन्य इंडस्ट्रीज को केवल पांच प्रतिशत बिजली उपभोग की छूट दी गई थी। इसका उपयोग केवल इंडस्ट्रीज या फैक्ट्री में रोशनी के लिए कर सकते थे। वहीं, एनसी आर रीजन की इंडस्ट्रीज हम कटौती से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
विदेशों में बर्फबारी होने से माइग्रेट कर कोटा आ रहे पक्षी।
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी, 
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 6 सूत्री रणनीति पर किया जा रहा है काम : चौहान 
गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह
असर खबर का - निगम ने एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल के मेन गेट से फिर हटाए अतिक्रमण
सरकार सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है : भजनलाल शर्मा