लाठियों के साथ पानी को लेकर महिलाओं ने दिया धरना
पेयजल की समस्या को लेकर जाम लगा दिया
भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा साद में नगर-सीकरी रोड पर सुबह महिलाओं ने पेयजल की समस्या को लेकर जाम लगा दिया तथा बर्तनों और लाठियों के साथ धरना दिया।
सीकरी। भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा साद में नगर-सीकरी रोड पर सुबह महिलाओं ने पेयजल की समस्या को लेकर जाम लगा दिया तथा बर्तनों और लाठियों के साथ धरना दिया। इस पर दोनों ओर वाहन रुक गए। सूचना के बाद सीकरी तथा नगर थाना जाप्ता और नगर तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में चंबल परियोजना की सप्लाई को लेकर कोई कनेक्शन नहीं दिया और ना ही सप्लाई प्रारम्भ की। उन्हें पानी 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जब तक व्यवस्था नहीं होगी जाम नहीं हटाएगी। तहसीलदार भारतभूषण तथा नगर थानाधिकारी हरलाल मीणा ने समझाइश की तथा पांच दिन में पानी की समस्या का निदान का आस्वाशन दिया, तभी महिलाओं ने रोड को खाली किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List