अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज का प्रमोशन करने जयपुर आए विक्की कौशल और एमी विर्क
कैटरीना का है कैमियो रोल, करने पड़े कई रिटेक: विक्की कौशल ने कहा
विक्की ने ये बात राजमंदिर में बुधवार को अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से शेयर किए।
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि फिल्म निर्देशक आनंद तिवारी मेरे अच्छे दोस्त है। मैं पहले भी उनके साथ एक फिल्म कर चुका हूं। जब उन्होंने ये फिल्म मुझे ऑफर की तो मैंने तुरंत हां बोल दिया। इस फिल्म में मेरे साथ एमी पाजी हैं जो खुद पंजाब के सुपरस्टार हैं। कटरीना के बारे में उन्होंने बोला कि हमने आज तक साथ में कोई फिल्म नहीं की है लेकिन इस फिल्म में उनका एक कैमियो है जिसमे हमने काफी रीटेक दिए। क्या पता आगे मौका मिले ना मिले इसलिए हमने उस छोटे से रोल को भी भरपूर जिया।
विक्की ने ये बात राजमंदिर में बुधवार को अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से शेयर किए। इस दौरान विक्की कौशल के साथ पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर व एक्टर एमी विर्क भी मौजूद थे। राजमंदिर का नजारा देखते ही बन रहा था। हजारों की तादाद में दोनों के फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब ये दोनों यहां पहुंचे तो फैंस मानो खुशी से झूम उठे। दोनों एक्टर्स ने भी फैंस को निराश नहीं किया और फैंस के साथ डांस किया एवं सेल्फी भी क्लिक करवाई। एमी ने बताया कि यह एक सोशल मैसेज देती हुई फिल्म है और गुड न्यूज से इसकी कहानी भी अलग है। हालांकि कॉमेडी करना हमेशा टफ होता है, लेकिन इस फिल्म को करके बहुत मजा आया और कभी लगा ही नहीं कि हम किसी चैलेंज को फेस कर रहे हैं।
Comment List