
राजस्थान में अपनी जमीन से शव यात्रा नहीं निकलने देने का मामला आया सामने, शव के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर
पीलवा गांव में शव के साथ ग्रामीण 6 घंटे से बैठे हैं धरने पर
चैनावाली ढाणी से श्मशान के लिए रास्ते की मांग को लेकर बैठे, सिकंदरा SHO कमलेश मीना और नायब तहसीलदार राकेश शर्मा मौके पर
दौसा। सिकराय उपखंड के पीलवा खुर्द की चेना ढाणी में आज शनिवार को महिला कल्याणी देवी का शव 6 घंटे से अंतिम संस्कार के इंतजार में रास्ते में रखा है। परिजन महिला के शव को ले जाने के लिए स्थाई रास्ते की मांग को लेकर रास्ते में बैठे रहें। दूसरा पक्ष अपनी खातेदारी भूमि से रास्ता देने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला कल्याणी देवी पत्नी मीठालाल सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजन महिला की शव यात्रा निकाल रहे थे। जिस रास्ते से महिला की शव यात्रा को ले जा रहे थे, उसमे गांव के ही कजोड़ मीणा ने रेवेन्यू विभाग से स्टे ले रखा है। उसने अपनी जमीन में होकर शव यात्रा निकालने से इंकार कर दिया था। ऐसे में गुस्साए परिजनों ने शव को रोड पर ही रख दिया और रास्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मृतक महिला के शव को सुरक्षित रखने के लिए मृतक के परिजनों ने शव, बर्फ लगाकर उसे सुरक्षित रखा ।वहीं घटनास्थल पर मानपुर सीओ संत राम मीणा थाना प्रभारी कमलेश मीणा नायब तहसीलदार सिकंदरा राकेश शर्मा भी पहुंचे और लोगों को समझाइश की।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List