घर में घुसे एक साथ तीन सांप, परिवार में मची दहशत
मोहल्ले में लगी भीड़, अफरा-तफरी का रहा माहौल
घर में छिपे तीनों सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
क ोटा। रिहायशी इलाकों में आए दिन भुजंग के आतंक से लोगों में दहशत बनी हुई है। बरसात के बाद घरों में सांपों की घुसपैठ के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। ताजा मामला शुक्रवार सुबह अनंतपुरा इलाके का है। यहां तलाब गांव में स्थित एक घर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब घर में एक साथ तीन सांप घुस आए। जिसकी दहशत से परिवार आधे घंटे तक घर के बाहर रहा। मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में रेक्यूअर आसिम हुसैन ने मौके पर पहुंच तीनों सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। टिंÑकेट प्रजाति के थे तीनों सांप: मानव कल्याण समिति के सदस्य स्नैक कैचर आसीम ने बताया कि सुबह 10 बजे घर में एक साथ तीन सांप निकलने की सूचना मिली थी। इस पर 15 मिनट में मौके पर पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। परिवार दहशत में घर के बाहर खड़ा था। अंदर जाकर देखा तो ट्रिंकेट प्रजाति के तीनों सांप टीनशेड का बना कच्चे घर में छिपे हुए थे। जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रजाति के सांप जहरीले नहीं होते हैं लेकिन इनकी लंबाई देख लोग डर जाते हैं।
पेड़ों पर चढ़ पक्षियों का कर लेता शिकार
आसिम ने बताया कि ट्रिंकेट प्रजाति के सांप अक्सर रिहायशी इलाकों के आसपास नजर आता है। यह पेड़ों पर चढ़ पक्षियों का शिकार कर लेता है। यह चिड़िया, गिलहरी, घौंसलों में रखे अंड़े व जमीन पर चूहों का शिकार करता है। बरसात में भूमिगत बिलों में पानी भरने से यह बाहर आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही अनंतपुरा स्थित एक दुकान से पांच फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया था।
रसोई में सिलेंडर के छिपा कोबरा
नयागांव इलाके में 2 जुलाई को एक घर की रसोई में 6 फीट लंबा कोबरा छिपा बैठा था। जबकि, महिला भोजन बनाने की तैयारी कर रही थी। तभी उसकी नजर कोबरा पर पड़ी तो तुरंत रसोई से बाहर निकल जान बचाई। महिला नीतू व गीताबाई ने बताया कि कोबरा सिलेंडर के पीछे फन फैलाकर बैठा था। गनीमत रही कि समय पर नजर आने से बड़ा हादसा टल गया।
इधर, घर के गेट पर तो उधर, दुकान में घुसा कोबरा
भीमगंजमंडी पुलिस थाने के पीछे स्थित कॉलोनी में एक घर के मुख्य गेट के बाहर कोबरा बैठा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने साढ़े चार फीट लंबा कोबरा को रेस्क्यू किया। इसी तरह धाकड़खेड़ी हाइवे स्थि विकास नगर में घर में बनी किराने की दुकान में कोबरा आ धमका। उस वक्त परिवार में 16वर्षीय बालिका थी। जिसकी नजर पड़ते ही वह घबरा गई। परिजनों व पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गोविंद ने मौके पर पहुंच कोबरा को रेस्क्यू किया।
फैक्ट्री में कोबरा ने मचाई थी दहशत
इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में 3 जुलाई को एक फैक्ट्री में साढ़े पांच फीट लंबे कोबरा ने कर्मचारियों में दहशत फैला दी। यहां श्रमिक वेल्डिंग का काम कर रहे थे। तभी, वहां बजरी से भरे कट्टों के पीछे अजीब आवाज आने पर श्रमिक ने वहां देखा तो कोबरा फन फैलाकर बैठा था।
यहां सोफा फाड़कर किया था रेस्क्यू
स्नैक केचर शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को कोटा यूनिवर्सिटी स्थित इलाके में एक कमरे में सांप सोफे में जा छिपा। अजीब तरह की आवाज आने पर दीपक कुमार को सोफे में सांप छिपे होने की आशंका होने पर सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो वह कभी सोफे के अंदर तो नीचे नजर आया। इस पर सोफा फाड़कर उसे बाहर निकाल रेस्क्यू किया।
कार व स्कूटर से भी निकले सांप-गोयरा
नयागांव इलाके में 4 जुलाई को एक कार में कोबरा निकल आने का मामला सामने आया था। वह कभी बोनट तो कभी इंजन व कार के अंदर नजर आता रहा। जब उसे रेस्क्यू करने की कोशिश करते तो वह कहीं छुप जाता। जिसे स्नेक कैचर द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका। इसी तरह शिवपुरा इलाके में 11 जुलाई को दो फीट लंबा गोयरा दो दिन से एक स्कूटी में छिपा हुआ था। वह कभी डिग्गी तो कभी हैड लाइट व हॉर्न की जगह पर छिपता रहा। गत शुक्रवार को चालक स्कूटी लेकर जा रहा था तो वह अचानक से बाहर निकल आया, जिसे रेस्क्यू करवाया।
Comment List