14 दिन की न्यायिक हिरासत में नवनीत राणा
उनके खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज किया गया
महाराष्ट्र में मातोश्री पर हनुमान पाठ करने की घोषणा करने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुंबई। महाराष्ट्र में मातोश्री पर हनुमान पाठ करने की घोषणा करने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने उनके लिए पुलिस कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन पर हुआ हमला स्टेट स्पॉन्सर्ड था। इसमें पुलिस ने राज्य सरकार के इशारों पर काम किया। किरीट सोमैया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लाउड स्पीकर मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
Comment List