फोटोशूट में दिखी दोस्तों के बीच के रिश्ते की झलक
करीब 8 बच्चों ने लेटेस्ट कलेक्शन का शूट करवाया
फोटोशूट में लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस हुए। शूट में शहर के चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी सहित करीब 8 बच्चों ने लेटेस्ट कलेक्शन का शूट करवाया।
जयपुर। एम डी क्रिएशन संस्था ने मानसरोवर में रक्षाबंधन फेस्ट और फ्रेंड शिप डे को ध्यान में रखते हुए फैशन फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन किया। एम डी क्रिएशन की प्रियांशी अग्रवाल और ललिता अग्रवाल ने बताया कि ये शूट रक्षाबंधन और फ्रेंड शिप डे को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस फोटोशूट में लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस हुए। शूट में शहर के चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी सहित करीब 8 बच्चों ने लेटेस्ट कलेक्शन का शूट करवाया।
फैशन फोटोग्राफर देशराज व टीम ने बच्चों का शूट किया। शूट के दौरान जीवन में दोस्त और भाई9बहन के रिश्ते के महत्व को बखूबी दिखाया गया। इस दौरान चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, दित्या, मान्या, तन्वी, लक्ष्य, पार्थ और दक्ष ने लेटेस्ट कलेक्शन के साथ शूट करवाया।
Comment List