कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं लोग, निकासी के अभाव में रास्तों में भरा रहता है पानी

कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

कॉलोनी वासियों ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

रामगंजमंडी। एक तरफ जहां सरकार की ओर से अभियान चलाकर लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर की पॉश कॉलोनी में रह रहे 5-6 परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां बिजली तो है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं है। न ही घरों से निकल रहे पानी को अन्य नालियों से जोड़ा गया है। पिछले कई वर्षों से नगर की पॉश कॉलोनी में मस्जिद के पीछे बसे 5-6 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। रास्ते में पानी भरा रहता है। यहां सड़क तक नहीं है। जबकि नगर पालिका ने इन बाशिंदों को पट्टे दे रखे हैं।

श्रद्धालुओं को मंदिर जाते समय होती है परेशानी
लोगों ने बताया कि शिव मंदिर पास होने के कारण श्रद्धालुओं को भी भरे हुए पानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

पालिका ईओ को दी शिकायत
मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने नगर पालिका ईओ रामगंजमंडी के नाम की गई शिकायत में बताया कि यहां नाली के पानी की निकासी नहीं है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कुछ गड्डों में पानी भर जाता है। जिसमें मच्छर आदि के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा है। 

इनका कहना
सभी मकानों के पट्टे बने हुए हैं। फिर भी नगर पालिका द्वारा नाली की निकासी व पाइप लाइन की सुविधा नहीं दे रही है। इस कॉलोनी में तीन विधवा महिलाएं भी निवास कर रही हैं। जिनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- विनोद गर्ग, कॉलोनी वासी 

Read More नए साल के अवसर पर ठाकुरजी अधिक समय तक देंगे दर्शन

मामला संज्ञान में है। शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
- दीपक नागर, ईओ, नगर पालिका, रामगंजमंडी

Read More केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत के बीच कई मुद्दों पर रही खींचतान 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके