कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं लोग, निकासी के अभाव में रास्तों में भरा रहता है पानी

कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

कॉलोनी वासियों ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

रामगंजमंडी। एक तरफ जहां सरकार की ओर से अभियान चलाकर लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर की पॉश कॉलोनी में रह रहे 5-6 परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां बिजली तो है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं है। न ही घरों से निकल रहे पानी को अन्य नालियों से जोड़ा गया है। पिछले कई वर्षों से नगर की पॉश कॉलोनी में मस्जिद के पीछे बसे 5-6 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। रास्ते में पानी भरा रहता है। यहां सड़क तक नहीं है। जबकि नगर पालिका ने इन बाशिंदों को पट्टे दे रखे हैं।

श्रद्धालुओं को मंदिर जाते समय होती है परेशानी
लोगों ने बताया कि शिव मंदिर पास होने के कारण श्रद्धालुओं को भी भरे हुए पानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

पालिका ईओ को दी शिकायत
मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने नगर पालिका ईओ रामगंजमंडी के नाम की गई शिकायत में बताया कि यहां नाली के पानी की निकासी नहीं है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कुछ गड्डों में पानी भर जाता है। जिसमें मच्छर आदि के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा है। 

इनका कहना
सभी मकानों के पट्टे बने हुए हैं। फिर भी नगर पालिका द्वारा नाली की निकासी व पाइप लाइन की सुविधा नहीं दे रही है। इस कॉलोनी में तीन विधवा महिलाएं भी निवास कर रही हैं। जिनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- विनोद गर्ग, कॉलोनी वासी 

Read More सड़कों की भूल भुलैया: गलत दिशा में वाहन चला रहे शहरवासी

मामला संज्ञान में है। शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
- दीपक नागर, ईओ, नगर पालिका, रामगंजमंडी

Read More गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश