भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल नियुक्त होने पर बागड़े को दी शुभकामनाएं
सिक्किम के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर ओम प्रकाश माथुर को भी बधाई दी
भाजपा के नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान तथा भाजपा के नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि बागड़े के सानिध्य और कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश विकसित राजस्थान बनने की दिशा में तेजी के साथ अग्रसर होगा। उन्होंने माथुर को बधाई देते हुए कहा मुझे दृढ़ विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में सिक्किम प्रदेश सुशासन के पथ पर अविराम बढ़ते हुए विकास के नित नवीन मानक स्थापित करेगा। उन्होंने बागड़े और माथुर के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं की।
Comment List