देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 54 हजार से ज्यादा नए केस, 1321 मौतें, रिकवरी दर 96.60 फीसदी के पार

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 54 हजार से ज्यादा नए केस, 1321 मौतें, रिकवरी दर 96.60 फीसदी के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में घट-बढ़ के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.08 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,069 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 82 हजार 778 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में घट-बढ़ के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.08 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,069 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 82 हजार 778 हो गया है। इस दौरान 68,885 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 90 लाख 63 हजार 740 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 16,137 घटकर 6 लाख 27 हजार 57 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,321 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 91 हजार 981 हो गया है। देश में मृत्यु दर 1.30 फीसदी बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,474 कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,24,994 रह गई है, जबकि 508 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,19,303 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 2,142 घटकर 1,16,473 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 34,287 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 1,046 घटकर 99,835 रह गए हैं तथा 12,445 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 4,002 घटकर 52,884 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 31,746 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 51,204 रह गए हैं, जबकि 12,452 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 130 घटकर 22,378 रह गए हैं और अब तक 17,475 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 178 घटकर 16,462 रह गए हैं, जबकि 3,598 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 244 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 3,666 रह गई है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 22,336 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 397 घटकर 7,610 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 13,407 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 327 घटकर 5,641 रह गए हैं और अब तक 15,923 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस 352 घटकर 4,807 रह गए हैं तथा अब तक 10,040 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 40 घटकर 2,160 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 9,314 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 106 घटकर 2,705 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 9,569 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 121 घटकर 1,797 रह गए हैं, जबकि इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 24,940 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 212 घटकर 1,495 रह गए हैं, जबकि 8,827 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से राजस्थान में 8905, उत्तराखंड में 7068, झारखंड में 5104, जम्मू-कश्मीर में 4273, असम में 4310, हिमाचल प्रदेश में 3461, ओडिशा में 3717, गोवा में 3013, पुड्डुचेरी में 1731, मणिपुर में 1074, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 797, त्रिपुरा में 660, नागालैंड में 477, सिक्किम में 296, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 160, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 86, लक्षद्वीप में 47 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं