निगम ग्रेटर का तीसरा सामुदायिक कम्पोस्ट पिट शुरू

निगम ग्रेटर का तीसरा सामुदायिक कम्पोस्ट पिट शुरू

एक साफ सुथरे व हरित वातावरण को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के चलते नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने कचरे के प्रबंधन के लिए मालवीय नगर जोन के वार्ड 134 में कचरे के प्रबंधन में सुधार के उद्देश्य से वॉर्ड 134 में एक सामुदायिक कम्पोस्ट पिट शुरू किया गया।

हालांकि निगम ग्रेटर के वार्ड 75 एवं 81 में सामुदायिक कम्पोस्ट पिट पहले से संचालित हो रही है लेकिन मालवीय जोन का यह पहला कम्पोस्ट पिट है। जोन उपायुक्त अर्शदीप बराड़ ने कम्पोस्ट पिट का रिबन काटकर उद्घाटन किया और पिट का पूजन भी किया। यह सामुदायिक कम्पोस्ट पिट गीले कचरे के निपटान में सहायक होगा और इसे घर पर कम्पोस्टिंग प्रथाओं के साथ मिलाकर उपयोग किया जाएगा।

वहीं उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि निगम ग्रेटर का यह तीसरा स्थानीय सामुदायिक कम्पोस्ट पिट है जहां घरों निकलने वाले गीले कचरे के साथ ही पार्को में पेड़ पौधों के पत्तों से खाद बनाने का काम किया जाएगा। इससे बनने वाले खाद का उपयोग निगम के पार्को में किया जाएगा। इस पिट के शुभारंभ से वॉर्ड 134 में भी कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया में सुधार होगा। इसके साथ ही पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा और एक साफ सुथरे व हरित वातावरण को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि निगम ने पुरानी परंम्पराओं को जिसमें गांवों में पशुपालन से उत्पन्न होने वाले गोबर को एक स्थान पर लंबे समय पर डालने से खाद की क्वालिटी में सुधार होता था अब निगम ने इसे नया रूप देकर इसका नाम सामुदायिक कम्पोस्ट पिट दिया है। यहां भी कचरे को एक गड्ढ़े में लंबे समय तक रखकर इसका खाद तैयार किया जाएगा।

Read More शातिर नकबजन गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत