रामगढ़ लेक के संरक्षण के लिए मानसून राइड की शुरूआत 

राइड को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया

रामगढ़ लेक के संरक्षण के लिए मानसून राइड की शुरूआत 

यह जानकारी 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' कैम्पेन के फाउंडर, नायला के ठाकुर दुष्यन्त सिंह ने दी। 

जयपुर। ऐतिहासिक रामगढ़ लेक के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के एक प्रयास के रूप में 'रामगढ़ मॉनसून साइकिल राइड एक्सपीडिशन' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जयपुर के नागरिकों के एक समूह द्वारा शुरू की गई पहल 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस मॉनसून साइकिल राइड की शुरूआत सेक्रेटेरिएट नर्सरी, सी-स्कीम से की गई। यह जानकारी 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' कैम्पेन के फाउंडर, नायला के ठाकुर दुष्यन्त सिंह ने दी। 

इस कैम्पेन के को-फाउंडर, ठाकुर हेमेंद्र सिंह वेदसा ने बताया कि यह एक्सपीडिशन राइड गलता से नायला गांव होते हुए रामगढ़ लॉज पहुंची। जहां नायला गांव में नायला सरपंच प्रहलाद माली ने और जामवा रामगढ़ में विधायक महेंद्र पाल मीना ने साइक्लिस्ट का स्वागत और राइड को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। वहीं रामगढ़ लॉज पहुंने पर जनरल मैनेजर, जगत सिंह ने साइक्लिस्ट का स्वागत और मेजबानी की। उन्होंने आगे बताया कि इस साइकिल राइड एक्सपीडिशन' में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट 13 वर्षीय गुरुमन सहित आईएफएस अधिकारी केसी मीणा और जामवा रामगढ़, डिप्टी एसपी, प्रदीप गोयल भी शामिल थे। 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' कैम्पेन के वरिष्ठ सदस्य, एस एन सिंह ने बताया कि राइड वापस सेक्रेटेरिएट नर्सरी पर आकर समाप्त हुई, जहां पर इस कैम्पेन के सदस्यों और प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। 

इस आयोजन के लिए रामबाग पैलेस जयपुर, जयपुर विरासत फाउंडेशन, एमटीबी जयपुर, फायर फॉक्स, सोशल संपर्क सहित अन्य संस्थानों ने सहयोग किया। इस अवसर पर जयपुर विरासत फाउंडेशन से रक्षत हूजा और नीरज चौहान उपस्थित थे। वहीं एमटीबी जयपुर से त्रिलोक शर्मा और इंदु गुर्जर मौजूद रहे।

 

Read More पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल

Tags: Monsoon

Post Comment

Comment List

Latest News

भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
पेरू में आग लगने से 10 घर जलकर नष्ट, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस ने पहाड़िया को अर्पित की पुष्पांजलि 
पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश