भारत का अब तक का सबसे बड़ा 84 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा
पैरालंपिक में इस बार 25 पदक जीतने का लक्ष्य : देवेन्द्र झांझड़िया
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झांझड़िया ने मंगलवार को यहां कहा कि 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत कम से कम 25 पदक जीतेगा।
जयपुर। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झांझड़िया ने मंगलवार को यहां कहा कि 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत कम से कम 25 पदक जीतेगा। खिलाड़ियों की तैयारी और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर हम निश्चित रूप से इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में झांझड़िया ने कहा कि इन खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा 84 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। भारतीय खिलाड़ी 12 खेल स्पर्धाओं में मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित सरोहा दल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। वहीं राजस्थान के सुन्दर सिंह गुर्जर के लिए भी यह लगातार तीसरा ओलंपिक खेल होगा।
टोक्यो में जीते थे 5 गोल्ड सहित 19 पदक
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते थे। वहीं राजस्थान के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए थे। पैरालंपिक में देश के पहले स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने चीन में पैरा एशियन गेम्स में 111 पदक जीते, वहीं जापान में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में हम पांचवें स्थान पर रहे।
राजस्थान के खिलाड़ियों से कम से कम 7 पदक की उम्मीद
भारतीय दल के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी ने कहा कि इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों से कम से कम सात पदक जीतने की उम्मीद है। राजस्थान के कुल नौ खिलाड़ी पांच खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। सैनी ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी भारतीय दल के साथ अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
पैरालंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी
महावीर ने बताया कि पेरिस पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी में अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह और रुद्राक्ष खंडेलवाल हिस्सा लेंगे, वहीं एथलेटिक्स में सुन्दर गुर्जर और संदीप चौधरी चुनौती पेश करेंगे। बैडमिंटन में कृष्णा नागर और तीरन्दाजी में श्यामसुन्दर स्वामी एक बार फिर पैरालंपिक में चुनौती देते नजर आएंगे, वहीं रोइंग में अनिता चौधरी ने पहली बार इन खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।
Comment List