राम मंदिर के रास्तें में लगाए साज-सज्जा के उपकरण चोरी
चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है
कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा आटोमोबाइल्स के प्रतिनिधि ने आज यहां बताया कि कम्पनी की ओर से रामपथ को आकर्षक बनाने के लिए सडक़ किनारे स्थित पेड़ों पर 6400 बंबू लाइट और भक्तिपथ पर साज सज्जा और आकर्षण के लिए 96 गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे।
अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम की बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर के रास्ते में रामपथ और भक्तिपथ पर साज सज्जा के लिए लगाई गई आकर्षक बम्बू लाईट और गोबो प्रोजेक्ट की चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने अज्ञात के खिलाफ रामपथ से 3800 बंबू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी करने की रिपोर्ट श्रीरामजन्मभूमि थाने में दर्ज कराई है। रामनगरी को वैश्विक पर्यटन नगरी बनाए जाने की कवायद के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से रामपथ और भक्तिपथ को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की लाइटें और गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे। कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा आटोमोबाइल्स के प्रतिनिधि ने आज यहां बताया कि कम्पनी की ओर से रामपथ को आकर्षक बनाने के लिए सडक़ किनारे स्थित पेड़ों पर 6400 बंबू लाइट और भक्तिपथ पर साज सज्जा और आकर्षण के लिए 96 गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे।
कम्पनी की ओर से कराई गई जांच पड़ताल में सभी बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर मौजूद मिले थे लेकिन फिर जांच कराई गई तो रामपथ पर सडक़ किनारे स्थित पेड़ों से 3800 बंबू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर गायब मिले। इसकी लागत कई लाखों में बतायी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है। पुलिस के अनुसार आरजेबी थाना पुलिस ने चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रकरण की विवेचना करायी जा रही है। रामपथ और भक्तिपथ पर लगे बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर कैसे चोरी हो गयी जबकि हाई सिक्योरिटी रहती है। अयोध्या सुरक्षा के लिहाज से हमेशा शक के घेरे में रहती है कि कोई परिंदा पर भी नहीं मार सकता है, तो ऐसी स्थिति में चोरी होना बहुत ही असंभव है। जांच करायी जा रही है। इसमें जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comment List