पहली बार राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य में हो रही आईएचएचए मीटिंग और कन्वेंशन

रिवाइटलाइजिंग इंडियन हेरिटेज' होगी इस वर्ष एजीएम और कन्वेंशन की थीम

पहली बार राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य में हो रही आईएचएचए मीटिंग और कन्वेंशन

इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की 23वीं एनुअल जनरल मीटिंग और 11वां एनुअल कन्वेंशन इस वर्ष 19 और 20 सितंबर को तमिलनाडु के तंजौर में इंडेको होटल स्वामीमलाई, कुंभकोणम में होगी।

जयपुर। इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की 23वीं एनुअल जनरल मीटिंग और 11वां एनुअल कन्वेंशन इस वर्ष 19 और 20 सितंबर को तमिलनाडु के तंजौर में इंडेको होटल स्वामीमलाई, कुंभकोणम में होगी। इस वर्ष एजीएम और कन्वेंशन की थीम 'रिवाइटलाइजिंग इंडियन हेरिटेज' होगी। यह पहली बार है जब राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य में आईएचएचए एजीएम और कन्वेंशन का आयोजन होने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और तमिलनाडु सरकार के पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन करेंगे। यह आयोजन आईएचएचए के प्रेसिडेंट एमिरेट्स, एचएच गज सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। आईएचएचए का उद्देश्य देश में हेरिटेज पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु युवा और सतत ऊर्जा का संचार करना है। यह जानकारी इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के जनरल सेक्रेटरी, मेजर गज सिंह ने दी।

Post Comment

Comment List

Latest News