अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी रोशन चूड़ी बनाने का काम करता है

अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

ढाबे पर किसी अज्ञात व्यक्ति से 7200 रुपए में देसी कट्टा खरीद लिया। आरोपी शरीफ  से मिला एक जिन्दा कारतूस के बारे में उसने बताया कि वह लोडिंग गाड़ी चलाता है।

जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शनिवार को अवैध हथियार रखने वालों को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार रोशन खान (23) निवारू रोड झोटवाड़ा और शरीफ  खान (23) बरकत कॉलोनी झोटवाड़ा का रहने वाला है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि टीम ने सूचना पर रोशन और शरीफ को पकड़ लिया। आरोपी रोशन चूड़ी बनाने का काम करता है। एक बार चूड़ियों का सामान देने के लिए वह बिहार गया था। वहां ढाबे पर किसी अज्ञात व्यक्ति से 7200 रुपए में देसी कट्टा खरीद लिया। आरोपी शरीफ  से मिला एक जिन्दा कारतूस के बारे में उसने बताया कि वह लोडिंग गाड़ी चलाता है। वह एक बार भरतपुर गाड़ी लेकर गया। वहां से एक ढाबे पर अज्ञात व्यक्ति से 150 रुपए में कारतूस खरीद लिया। वह आज रोशन को यह कारतूस बेचने आया था। 

Post Comment

Comment List

Latest News