प्रदेश में सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश, फिर भी कमी

मानसून अभी सक्रिय है

प्रदेश में सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक बारिश, फिर भी कमी

बारिश के पूरे मौसम में 30 सितंबर तक औसत सामान्य वर्षा 417.46 मिलीमीटर अनुमानित है। प्रदेश में पूरे वर्ष की अनुमानित बारिश से अब तक 86.73 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है और मानसून अभी सक्रिय हैं।

जयपुर। राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश का दौर जारी है और अब तक प्रदेश में औसत सामान्य वर्षा के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है, लेकिन चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है। प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर मानसून की अच्छी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने डूंगरपुर, सिरोही एवं उदयपुर में अति भारी एवं बाड़मेर, जालोर एवं प्रतापगढ़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में गत एक जून से अब तक 504.19 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो औसत सामान्य वर्षा 355.11 मिलीमीटर से 50.46 प्रतिशत अधिक है। हालांकि बारिश के पूरे मौसम में 30 सितंबर तक औसत सामान्य वर्षा 417.46 मिलीमीटर अनुमानित है। प्रदेश में पूरे वर्ष की अनुमानित बारिश से अब तक 86.73 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है और मानसून अभी सक्रिय हैं।

इस दौरान प्रदेश के फलौदी जिले में सर्वाधिक सामान्य से 190.89 प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। फलौदी में सामान्य 158.31 मिलीमीटर के मुकाबले अब तक 460.51 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि प्रदेश में सबसे कम सामान्य से 25.46 प्रतिशत कम बरसात डूंगरपुर जिले में हुई हैं, जहां सामान्य वर्षा 548.77 मिलीमीटर की जगह अब तक 409.06 मिलीमीटर बारिश हुई हैं। प्रदेश के 23 जिलों अजमेर, अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, बीकानेर, बूंदी, चुरु, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, करौली, नागौर, फलौदी, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में अब तक अतिवृष्टि जैसी (असामान्य) बरसात हो चुकी है तथा 16 जिलों बारां, बाड़मेर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमनगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर, केकड़ी, खेतड़ी-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, पाली, राजसमंद, सीकर में अब तक सामान्य से ज्यादा जबकि सात जिलों भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जालोर, झालावाड़, सांचोर, सिरोही एवं उदयपुर में सामान्य बारिश हुई हैं। 

इस बार अच्छी बारिश के बावजूद प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, एवं सलूंबर में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई हैं, जहां सबसे ज्यादा कमी वाले डूंगरपुर जिले के अलावा उदयपुर संभाग के संलूबर जिले में अब तक औसत सामान्य वर्षा से 24.79 प्रतिशत कम बारिश हुई हैं वहीं बांसवाड़ा में सामान्य से 22.71 प्रतिशत एवं प्रतापगढ़ में 19.46 प्रतिशत वर्षा की कमी है। अच्छी बारिश के चलते राज्य के छोटे बड़े 691 बांधों में अब तक 209 बांध लबालब हो चुके हैं, जबकि 338 बांध आंशिक रुप से भर गए हैं। बांधों में इनकी कुल क्षमता 12900.82 एमक्यूएम के मुकाबले अब तक 8152.48 एमक्यूएम पानी उपलब्ध हैं, जो क्षमता का 63.19 प्रतिशत हैं। जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध का जल स्तर भी बढ़कर 313.51 आरएल मीटर पहुंच गया हैं। 

 

Read More पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करने वाले डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का समापन 

Tags: mansoon

Post Comment

Comment List

Latest News