हजारों पद खाली: हिंदी माध्यम से ले रहे, अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों के आवेदन

हजारों पद खाली: हिंदी माध्यम से ले रहे, अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक

मौजूदा समय में शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कोटा जिले के विद्यालयों में 2 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

कोटा। शिक्षा विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। लेकिन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में की जा रही शिक्षक भर्ती में सभी पदों को हिंदी माध्यम के शिक्षकों से भरा जा रहा है। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को तो शिक्षक मिल जाएंगे लेकिन हिंदी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों की पहले चली आ रही कमी और ज्यादा हो जाएगी। वहीं इसके लिए सरकार की ओर से कोई बड़ी भर्ती की भी घोषणा नहीं की गई है जिससे खाली पड़े पदों को भरा जा सके।

कोटा में 2 हजार सहित प्रदेश में 66 हजार से ज्यादा पद खाली
मौजूदा समय में शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कोटा जिले के विद्यालयों में 2 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इसमें भी 1 हजार 609 पद केवल शिक्षकों के पद हैं, बाकी नॉन टीचिंग स्टॉफ से संबंधित पद हैं जिन्हें अभी भी भरना शेष है। प्रदेश में भर में अंग्रेजी माध्यम के करीब 17 हजार 500 शिक्षक हिंदी माध्यम से लिए जाएंगे। जिनके जाने से हिंदी माध्यम में स्वत: ही रिक्त पदों की संख्या में इजाफा होगा। कोटा में भी करीब 350 पदों पर अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति जो हिंदी माध्यम से ही लिए जाएंगे। ऐसे में कोटा जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों का आंकड़ा 2 हजार के पास चला जाएगा। वहीं सरकार की ओर से अभी कई भर्तियों को पूरा नहीं किया गया है जिससे समस्या और बढ़ सकती है।

नॉन टीचिंग स्टॉफ के भी 600 पद खाली
शिक्षा विभाग में नॉन टीचिंग स्टॉफ के पद भी लंबे समय से खाली हैं। कोटा में पीटीआई के 66 पद, जुनियर व सीनियर असिस्टेंट के 52, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 6, लाइब्रेरियन के 40 पद और चतुर्थ श्रेणी के 446 पद रिक्त हैं। ऐसे में करीब 50 प्रतिशत पद खाली होने के बाद भी भर्ती नहीं की जा रही है। वहीं जो भर्तियां चालू हैं वो प्रक्रिया में ही अटकी हुई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों पर दिखेगा असर
शिक्षा विभाग के अनुसार अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अधिकतर पदों पर आवेदन उन शिक्षकों के आए हैं, जो ग्रामीण इलाकों में कार्यरत हैं। इसका सबसे बड़ा कारण विभाग में लंबे समय से अटकी पड़ी स्थानांतरण की प्रक्रिया है। क्योंकि प्रदेश में लंबे समय से शिक्षकों के ट्रांसफर प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षक अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पोस्टिंग लेकर शहरी इलाकों में आना चाहते हैं। कोटा जिले में करीब 2 हजार आवेदन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए आए हैं जिनमें 60 फीसदी आवेदन ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों के हैं। ऐेसे में अगर इन शिक्षकों को अंग्रजी माध्यम में पोस्टिंग दी जाती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली होंगे।

Read More टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार

इनका कहना है
विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया का कार्य सरकार का है, निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। विभाग को रिक्त पदों के लिए अवगत कराया हुआ है। आगे कोई आदेश आने पर उसके अनुसार कार्य करेंगे।
- के के शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कोटा

Read More RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना