पानी निकासी नहीं होने से आसन मौहल्ला जलमग्न
बरसाती पानी बना आफत, मौहल्लेवासियों ने की पाइप डालने की मांग
खेत में पानी भरा रहने मकान तक जाना भी भारी पड़ जाता है।
सीसवाली। सीसवाली कस्बे के भैरुपुरा रोड से कालूपुरा खाडी पुलिया तक दो करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सीसी रोड पर आसन मौहल्ले में पानी भर गया है। पानी निकासी के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से पाइप डालने की मांग की है। कस्बेवासी हेमराज माली ने बताया कि सीसवाली कस्बे में अंता रोड के पास आसन बस्ती से मदारपुरा सार्वजनिक निर्माण विभाग के आफिस तक बारिश का पानी कई महीनों तक भरा रहता है। आसन बस्ती बरसात के दिनो में जलमग्न रहती है। वहीं मकानों में पानी भर जाने से खाने पीने के सामान तक खराब हो जाते है। वहीं खेत में पानी भरा रहने मकान तक जाना भी भारी पड़ जाता है। वहीं कई महिनों तक बरसात का पानी भरा रहने से बीमारियों फैलने से परिवार के लोग बीमार तक रहते है।
बारिश के दिनों में बढ़ जाएगी परेशानी
पूर्व में इस आसन बस्ती के पानी निकासी के लिए एसडीओ तथा तहसीलदार मांगरोल ने मदनलाल की बाड़ी के सामने रोड क्रॉस करवाकर पाइप डालकर पानी निकासी करवाई गई थी मगर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बरसाती पानी निकासी के लिए पाईप नहीं डालने से आसन बस्ती के निवासियों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। मौहल्लेवासी शांति बाई, सन्तोष बाई, अशोक, केसरीलाल, धनराज, मुकेश, जगमोहन, रघुवीर, लटूरलाल, हीरालाल, मांगी बाई ने बताया कि अगर बरसाती पानी निकासी के लिए नाला नही बनवाया गया तो आसन मौहल्ले के लोग आन्दोलन करेगें।
नाला अवरूद्ध होने से जलमग्न जैसे हो जाते है हालात
पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के आफिस के पास नाला बना हुआ था। वह पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और पानी की निकासी नही हो पाती है जिससे बरसात के दिनों में पूरा आसन मौहल्ला जलमग्न हो जाता है। वहीं पूर्व सरपंच ने रोड के दूसरी ओर पक्का नाला बनावाया था जो भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
इनका कहना है
बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों व नेताओ को कई बार लिखित व मौखिक तौर पर अवगत करवा गया, मगर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
-सोहनी बाई, रीमा बाई, मौहल्लेवासी।
सीसवाली कस्बे में अंता रोड के पास आसन बस्ती से मदारपुरा सार्वजनिक निर्माण विभाग के आॅफिस तक बारिश का पानी कई महीनों तक भरा रहता है।
- मदनलाल सुमन, कस्बेवासी।
ठेकेदार द्वारा नाला बनाने के लिए सीसी रोड पर जगह छोड़ दी गई है। विवादित जगह होने की वजह से अभी पाइप नहीं डाले गए है। मैं अभी जयपुर हूं।
- बसंत कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।
Comment List