शिक्षा विभाग की कवायद : प्रदेश के सभी संभागों में खुलेंगे बालिका सैनिक स्कूल
फंड जुटाने की कवायद की जा रही
भारतीय सेना में शामिल होने की ईच्छा रखने वाली बेटियों के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सात संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने पर काम शुरू कर दिया है।
जयपुर। भारतीय सेना में शामिल होने की ईच्छा रखने वाली बेटियों के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सात संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने पर काम शुरू कर दिया है। गत दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर जिला कलक्टरों को पत्र भेजकर स्कूलों के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। अब इन स्कूलों के लिए फंड जुटाने की कवायद की जा रही है। इन स्कूलों को इन्वेस्टमेंट समिट में शिक्षा विभाग के साथ हुए एमओयू, भामाशाह और राज्य सरकार के फंड से विकसित किया जाएगा।
बेटियां सेना में भी परचम लहरा रही :
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हम चाहते हैं कि बालिकाओं के लिए कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहे और सभी क्षेत्रों में वो पुरुषों की तरह काम करें। बेटियां सेना में भी परचम लहरा रही हैं। बालिकाओं को सैनिक स्कूल में शिक्षा के लिए स्कूलों के लिए जमीन तलाशी जा रही हैं। स्कूल निर्माण के लिए शिक्षा विभाग में 12 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं। भामाशाह और विभाग के अलावा राज्य सरकार भी सैनिक स्कूल के लिए बजट उपलब्ध कराने की मंशा रखती है। सभी सात संभागों में एक सैनिक स्कूलों में फीस कम रखी जाएगी और बालिकाओं को नियमानुसार स्कॉलरशिप तथा आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
Comment List