ऑस्ट्रेलिया में समुद्री विमान क्रैश होने से 3 लोगों की मौत, अन्य घायल

मृतकों के शव जल पुलिस ने मलबे से बरामद किए

ऑस्ट्रेलिया में समुद्री विमान क्रैश होने से 3 लोगों की मौत, अन्य घायल

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर एक समुद्री विमान के क्रैश होने से 2 विदेशी पर्यटकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

सिडनी। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर एक समुद्री विमान के क्रैश होने से 2 विदेशी पर्यटकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर रोजर कुक ने कहा कि मृतकों के शव जल पुलिस ने मलबे से बरामद किए। उनकी पहचान पर्थ के 34 वर्षीय पुरुष पायलट, 65 वर्षीय महिला स्विस पर्यटक और डेनमार्क के 60 वर्षीय पुरुष पर्यटक के रूप में की गई है।

निजी स्वामित्व वाले सीप्लेन में सात लोग सवार थे, जब यह शाम लगभग चार बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि चार यात्रियों को पानी से निकाला गया और हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवित बचे लोगों में एक 63 वर्षीय स्विस नागरिक, एक 58 वर्षीय डेनिश नागरिक और 65 तथा 63 वर्ष की आयु के दो पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई हैं।

कुक ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले विमान एक चट्टान से टकराया था। दुर्घटनास्थल के हवाई फुटेज में विमान पानी में नीचे गिरा हुआ और पास में मलबा तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। एंथनी अल्बानीज ने एक बयान में कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने बुधवार को पुष्टि की कि वह दुर्घटना की जांच करेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

दरगाह में गूंजी कव्वालियां : छठी के कुल के बाद भी वीआईपी चादर पेश करने का सिलसिला जारी दरगाह में गूंजी कव्वालियां : छठी के कुल के बाद भी वीआईपी चादर पेश करने का सिलसिला जारी
खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। 
भासू में पुरातन मंदिर की नींव खुदाई के दौरान निकली भगवान नेमीनाथ की मूर्तियां
चीनी वायरस का तेजी से बढ़ता खतरा 
आईओसीएल की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का भण्डाफोड़, कमरे से पाइप लाइन तक बनाई सुरंग
आज का भविष्यफल  
जंगल में मृत मिला पैंथर, शरीर पर मिले चोट के निशान आपसी संघर्ष या हमले में मरने का अंदेशा 
बड़ी बहन एथलेटिक्स छोड़ वालीबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची, अब छोटे भाई-बहन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिखेर रहे हैं जलवा