उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के दौरान थाने पर चला बुलडोजर, पुलिस ने किया विरोध
जिला प्रशासन आमने सामने हो गए।
एसडीएम और एडीएम ने थाने की बाउंड्री को तोड़ने का आदेश दे दिया, तो सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय में पुलिस और जिला प्रशासन आमने सामने हो गए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर सिद्धार्थनगर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अतिक्रमण की चपेट में तहसील और थाने की बाउंड्री भी आ गई। एसडीएम और एडीएम ने थाने की बाउंड्री को तोड़ने का आदेश दे दिया, तो सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय में पुलिस और जिला प्रशासन आमने सामने हो गए।
खजुरिया रोड पर मौके पर मौजूद सदर एसडीएम ललित कुमार और एडीएम उमाशंकर ने अतिक्रमण में आ रही थाने की बाउंड्री को गिराने का आदेश दे दिया। यह देख सिद्धार्थनगर कोतवाल और सीओ ने बाउंड्री गिरने का विरोध किया। इस दौरान एसडीएम एडीएम से सीओ और कोतवाल की बहस हो गई। इसका वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Comment List