पुलिस ने कार चोरी की वारदात का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार 

संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है

पुलिस ने कार चोरी की वारदात का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर आरोपी गौरव सैनी निवासी हरनाथपुरा कालवाड़ और अमर चन्द मीणा निवासी मीणों की ढाणी लालचन्दपुरा रोड करधनी का गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कार बरामद की है। डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि गोपाल लाल सैनी निवासी बागड़ा वाली ढाणी नींदड़ ने हरमाड़ा थाने में 23 अगस्त को रिपोर्ट में अपनी गाड़ी अल्टो चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर आरोपी गौरव सैनी निवासी हरनाथपुरा कालवाड़ और अमर चन्द मीणा निवासी मीणों की ढाणी लालचन्दपुरा रोड करधनी का गिरफ्तार कर लिया। 

सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सौ से अधिक फु टेज चैक किए। आरोपियों के रूट को चिन्हित कर नींदड़ मोड़, भारत नगर कच्ची बस्ती, लोहा मंड़ी, बालाजी कॉलेज, सीतावाली फाटक, श्याम नगर, नांगल जैसा बोहरा, निवारू रोड, गणेश नगर मैन, इलाका थाना करधनी करते हुए भारत माता चौक पंहुच कर गणेशम् फ्लैटस अपार्टमेन्ट के पास में गणेश नगर कॉलोनी में कार बरामद कर ली। दोनों आरोपियों गौरव सैनी एवं अमर चन्द मीणा उर्फ  लाला को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर चोरी की अन्य वारदातों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags: theft

Post Comment

Comment List

Latest News