ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च
टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को जयपुर में ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया है।
जयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को जयपुर में ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया है। कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नॉर्थ जोन अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि टीवीएस जुपिटर 110 की कुछ खासियत है। अगली पीढ़ी का हल्का कॉम्पैक्ट फ्यूचरिस्टिक हाई परफोर्मेंस वाला इंजन। आइगो असिस्ट, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, आईइगो कंट्रोलर है। डबल हेलमेट स्पेस, फ्रंट फ्यूल फील, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, जैसे अनेक फीचर है। टीवीएस एएसएम गौरव मलिक ने बताया इसे कई रोमांचक रंगों में सोच समझकर बनाया गया है। डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, स्टरलाइट ब्लू ग्लास, लूनर व्हाइट ग्लास और रेड ग्लास कलर में उपलब्ध हैं। एक्स शोरूम कीमत 76,400 रुपए है। यह स्कूटर टीवीएस की सभी डीलरशिप पर चार वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
Comment List