कांग्रेस ने माधवी बुच से मांगा इस्तीफा, सेबी में रहते हुए आईसीआईसी बैंक से भी ले रही है वेतन 

इसी शतरंज के खेल का एक मोहरा माधवी पुरी बुच हैं

कांग्रेस ने माधवी बुच से मांगा इस्तीफा, सेबी में रहते हुए आईसीआईसी बैंक से भी ले रही है वेतन 

यह सीधे-सीधे सेबी के सेक्शन-54 का उल्लंघन है। इसलिए अगर बुच में थोड़ी भी शर्म होगी, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधवी पुरी बुच पद पर रहते हुए आईसीआईसी बैंक से भी वेतन ले रही हैं और यह सेबी के नियमों का उल्लंघन है। इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बारे में देश को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि सेबी प्रमुख ने नियमों का उल्लंघन किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जब सब कुछ मालूम था, तो उन्हें बताना चाहिए कि बुच को उनके पद से हटाया क्यों नहीं गया है। उन्होंने कहा कि देश में शतरंज का खेल चल रहा है। इसी शतरंज के खेल का एक मोहरा माधवी पुरी बुच हैं। बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य होते हुए रेगुलर इनकम आईसीआईसीआई बैंक से ले रही थी, जो कि 16.80 करोड़ रुपए था। वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ईएसओपी और ईएसओपी का टीडीएस भी आईसीआईसीआई बैंक से ले रही थीं। आप सेबी की पूर्णकालिक सदस्य होने के बाद भी अपना वेतन आईसीआईसीआई से क्यों ले रही थीं। यह सीधे-सीधे सेबी के सेक्शन-54 का उल्लंघन है। इसलिए अगर बुच में थोड़ी भी शर्म होगी, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बुच मार्केट की रेगुलेटर हैं, सेबी की चेयरपर्सन हैं, तब भी आईसीआईसीआई बैंक से वेतन कैसे ले सकती हैं। साल 2017-2024 के बीच इन्होंने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से 22,41,000 रुपए क्यों लिए। आखिर वह आईसीआईसीआई को क्या सेवाएं दे रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी से हमारा सवाल और उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया और कहा कि प्रधानमंत्री आप जब रेगुलेटरी बॉडी के प्रमुखों की नियुक्ति करते हैं, तो उनके लिए क्या उचित मानदंड रखते हैं। क्या प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एसीसी के सामने चेयरपर्सन की नियुक्ति से पहले या बाद में उनके बारे में ये चौंकाने वाले तथ्य आए थे। 

मोदी को पता था कि बुच सेबी के कार्यकाल में लाभ के पद पर होने के बावजूद आईसीआईसीआई से सैलरी ले रही थीं। क्या मोदी को मालूम है कि सेबी प्रमुख और पूर्णकालिक सदस्य के रूप में वह आईसीआईसीआई के खिलाफ शिकायतों का निपटारा कर रही थीं और साथ ही आईसीआईसीआई से इनकम ले रहीं थीं। उन्होंने सेबी से भी पूछा, ''क्या आईसीआईसीआई ने किसी भी जगह सेबी के मेंबर को वेतन देने की बात सार्वजनिक की। आईसीआईसीआई सेबी की चेयरपर्सन को सैलरी देने की आड़ में क्या सुविधा ले रहा था। आखिर आईसीआईसीआई बैंक ने सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी क्यों नहीं दी। बैंक ने ईएसओपी के नियम का उल्लंघन कर इनको लाभ क्यों दिए।

 

Read More हरियाणा में चुनाव के परिणाम निराशाजनक, तय की जाएगी जिम्मेदारी : सैलजा

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

जिस दिन अमावस्या की रात होती है उसी दिन मनाई जाती है दीपावली जिस दिन अमावस्या की रात होती है उसी दिन मनाई जाती है दीपावली
केन्द्र और राज्य सरकार के कैलेण्डर में दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर को है, जबकि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और मध्य...
नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
बंद होगा हर माह 15 हजार लीटर फ्री पानी, जलदाय विभाग ने भेजा प्रस्ताव
दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय
हरियाणा में मोदी की गारंटी की जीत, जनता ने तीसरी बार बनाई भाजपा की सरकार : राठौड़
गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी
हरियाणा में भी नहीं कांग्रेस नेताओं का झूठ : दाधीच