कांग्रेस ने राज्यों के बीच जल विवाद पैदा किया, पानी समंदर में बह गया, अब राजस्थान की तस्वीर बदलेगी : मोदी

मोदी ने बटन दबाकर की 46,300 करोड़ की योजनाओं की सौगात

कांग्रेस ने राज्यों के बीच जल विवाद पैदा किया, पानी समंदर में बह गया, अब राजस्थान की तस्वीर बदलेगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान सरकार के 1 साल होने पर हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तहत वाटिका में जनसभा करने आए

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान सरकार के 1 साल होने पर हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तहत वाटिका में जनसभा करने आए। मोदी ने यहां पीकेसी-ईआरसीपी सहित 46,300 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में उतना काम किया है, जितना बीते 60 सालों की कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। अटल बिहारी सरकार ने नदियों के समंदर में बहकर जाने वाले पानी को रोकने के लिए और देश के राज्यों में सुखा और बाढ़ की समस्या के समाधान को नदी जोड़ो अभियान शुरू किया था। लेकिन कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि लोगों के जीवन में पानी की मुश्किलें कम हो। कांग्रेस की सरकार के वक्त पानी नदियों से होकर समंदर में बहता रहा। कांग्रेस ने राज्यों के बीच पानी के बंटवारे की जगह राज्यों के बीच जल विवाद पैदा किया।

वह कभी नहीं चाहते थे कि किसानों को पानी मिले। कांग्रेस केवल किसानों की बात करती है। लेकिन ना खुद उनके लिए कुछ करना चाहती है और ना ही दूसरों को करने देना चाहती है। राजस्थान में पीकेसी-ईआरसीपी जल समझौते के बाद राजस्थान की तस्वीर और आम आदमी की तकदीर बदल जाएगी। लेकिन एक सवाल दशकों तक रहेगा। जनता कांग्रेस से पूछेगी कि आखिर उन्होंने पानी की राजनीति क्योंकि, जल समझौते के लिए कागजों पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि पानी पारस जैसा होता है। जैसे पारस पत्थर को सोना बना देता है। वैसे ही पानी के स्पर्श से नई ऊर्जा का धरती में संचार हो जाता है। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तो नर्मदा का पानी से हमने न केवल गुजरात की तस्वीर को बदला बल्कि नर्मदा के पानी को बिना किसी समझौते के राजस्थान के हनुमानगढ़ तक पहुंचाया। पार्वती ,काली सिंध और चंबल का पानी राजस्थान के पूर्वी हिस्से के 21 जिलों को सिंचाई का और पीने का पानी देगा। डबल इंजन की सरकार बनते ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच आरसीपी का समझौता हुआ और शेखावाटी में पानी देने के लिए हरियाणा और राजस्थान के बीच यमुना जल समझौता किया गया। अब तेजावाला हेड से राजस्थान के शेखावाटी में भी पानी आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। मैं इसका आप सभी को भरोसा दिलाता हूं। 

पूर्व कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक के लिए जाना जाता था, अब सिस्टम पारदर्शी हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक और परीक्षाओं में पूर्व सरकार के वक्त हुए घोटाले पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त पेपर लीक और परीक्षाओं में घोटाले से युवाओं पर अत्याचार हुआ। राजस्थान पेपर लीक के लिए जाना जाने लगा था। लेकिन भजनलाल सरकार ने आते ही न केवल पेपर लीक माफिया को गिरफ्तार किया बल्कि भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शी तरीके से कराई।  हजारों भर्तियां निकाली गई। उन्होंने राजस्थान में सोलर ऊर्जा की अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए योजना शुरू की है। जिसमें न केवल आपको आपके घर के लिए बिजली मिलेगी, बल्कि आप सोलर पैनल लगाकर इसे सरकार को बेच भी सकेंगे। देश भर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ।

राजस्थान में भी 20000 परिवार इसके लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए 70 से 75000 भी अनुदान दे रही है।
उन्होंने देश की महिलाओं को सशक्तिकरण की बात कहते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में बीमा सखी योजना की शुरुआत की है। जिसमें महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में लोगों का बीमा करने का काम दिया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी और शुरुआत में मानदेय भी दिया जाएगा। कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में बैंक सखी के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण की दूसरी बड़ी योजना साबित होगी। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को बेचने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप को केंद्र सरकार ने अब तक 8 लाख करोड रुपए की सहायता उपलब्ध कराई है।

Read More पुष्य पंचामृत अभिषेक में गणेश जी का अभिषेक 

Post Comment

Comment List