भजनलाल शर्मा ने सचिवालय का किया औचक दौरा, अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप

कार्मिक विभाग में देखते हुए गए सीएमओ पहुंचे

भजनलाल शर्मा ने सचिवालय का किया औचक दौरा, अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप

सीएम मेडिकल के सेक्शन्स की ओर गए और फिर कार्मिक विभाग में देखते हुए गए सीएमओ पहुंचे।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय का औचक दौरा किया। सीएम के अचानक दौरा होने से सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान सीएम डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा के कक्ष में भी गए और दोनों के ऑफिस देखे।

इसके बाद शर्मा एसीएस गृह आनंद कुमार के कक्षा में उनके हाल चाल पूछे और कहा कि इसी बहाने आपका भी कक्ष देख लिया। फिर सीएम मेडिकल के सेक्शन्स की ओर गए और फिर कार्मिक विभाग में देखते हुए गए सीएमओ पहुंचे।

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List