रेप पीड़िता किशोरी की मार्क्सशीट में कांट-छांट करने वाला प्रिंसीपल गिरफ्तार

रेप पीड़िता किशोरी की मार्क्सशीट में कांट-छांट करने वाला प्रिंसीपल गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बेचने वाली बुआ, खरीदार हरियाणा के संदीप यादव और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जयपुर। मुरलीपुरा पुलिस ने पोक्सो एक्ट प्रकरण की पीड़ित किशोरी की मार्क्सशीट में कांट-छांट कर फर्जी मार्क्सशीट बनाने वाले स्कूल प्रिंसीपल को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र कुमार देवरिया यूपी का रहने वाला है और हाल में देवरिया के सोनू-घाट स्थित एक निजी स्कूल में प्रिंसीपल थे।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में वेस्ट जिले की महिला अनुसंधान सेल के एडिशनल डीसीपी गुरुशरण राव की तरफ  से मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में खुलासा हुआ कि नाबालिग किशोरी को उसकी बुआ ने दो लाख रुपए में बेच दिया था, जहां पर सामने वालों ने किशोरी का यौन शोषण किया। उसके दो बच्चे भी हो गए।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बेचने वाली बुआ, खरीदार हरियाणा के संदीप यादव और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपियों को बचाने के लिए उसे बालिग बनाने का प्रयास किया और उसकी मार्क्सशीट में कांट-छांट कर उसे प्रिंसीपल के मार्फत बालिग दर्शाया दिया। पुलिस ने जब जब मार्क्सशीट की जांच करवाई तो पता चला कि यह फर्जी बनाई गई है। इसके बाद प्रिंसीपल को गिरफ्तार कर लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
विवाहिता में खून की कमी होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। 
जे पी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, अब वीसी से ही पार्टी नेताओं से करेंगे संवाद
भरोसा रखें भगवान आपको मिलेंगे, समर्पण भाव से याद करें: पंडित विजय शंकर
जाति के आधार पर कैदियों को काम देना असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगाए आरोप बेबुनियाद : फजलुर्रहीम
घट स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलित कर हुआ नवरात्र का शुभारंभ
गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर