रेप पीड़िता किशोरी की मार्क्सशीट में कांट-छांट करने वाला प्रिंसीपल गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बेचने वाली बुआ, खरीदार हरियाणा के संदीप यादव और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जयपुर। मुरलीपुरा पुलिस ने पोक्सो एक्ट प्रकरण की पीड़ित किशोरी की मार्क्सशीट में कांट-छांट कर फर्जी मार्क्सशीट बनाने वाले स्कूल प्रिंसीपल को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र कुमार देवरिया यूपी का रहने वाला है और हाल में देवरिया के सोनू-घाट स्थित एक निजी स्कूल में प्रिंसीपल थे।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में वेस्ट जिले की महिला अनुसंधान सेल के एडिशनल डीसीपी गुरुशरण राव की तरफ से मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में खुलासा हुआ कि नाबालिग किशोरी को उसकी बुआ ने दो लाख रुपए में बेच दिया था, जहां पर सामने वालों ने किशोरी का यौन शोषण किया। उसके दो बच्चे भी हो गए।
इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बेचने वाली बुआ, खरीदार हरियाणा के संदीप यादव और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपियों को बचाने के लिए उसे बालिग बनाने का प्रयास किया और उसकी मार्क्सशीट में कांट-छांट कर उसे प्रिंसीपल के मार्फत बालिग दर्शाया दिया। पुलिस ने जब जब मार्क्सशीट की जांच करवाई तो पता चला कि यह फर्जी बनाई गई है। इसके बाद प्रिंसीपल को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List