जयपुरिया अस्पताल के हाल बेहाल, छतों से टपक रहा पानी
अस्पताल परिसर में जगह जगह डस्टबिन और बाल्टियां लगा रोक रहे पानी
आपरेशन थिएटर, ट्रोमा सेंटर, लेबर रूम, रैंप, रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर अधीक्षक आफिस के बाहर हर जगह छत से पानी टपक रहा है।
जयपुर। जयपुरिया हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बारिश से पूरे हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह पानी टपक रहा है। इससे बचने के लिए हॉस्पिटल में जगह-जगह बाल्टियां, डस्टबिन रखे जा रहे हैं, जिनमें छतों से टपकते पानी को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। आपरेशन थिएटर, ट्रोमा सेंटर, लेबर रूम, रैंप, रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर अधीक्षक आफिस के बाहर हर जगह छत से पानी टपक रहा है। वहीं कई जगह जहां एक से दो साल पहले निर्माण किया गया है वहां की भी फॉल्स सीलिंग गिरने लगी है। ऐसे में जहां अस्पताल में मरीजों और अस्पतालकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।
लिफ्ट भी खराब
हॉस्पिटल परिसर में न केवल छत टपकने से मरीज और स्टाफ परेशान हैं बल्कि लिफ्ट के खराब होने से भी दिक्कत झेल रहे हैं। लेबर रूम के सामने बनी लिफ्ट पिछले 15-20 दिन से खराब है। इसे प्रशासन ने अब तक ठीक नहीं करवाया है। इस कारण मरीजों को रैंप या सीढ़ियों से दूसरी मंजिल तक जाना पड़ता है।
Comment List