कैंसर की नई वैक्सीन ट्यूमर को रोकने में सहायक, शरीर को लड़ने के लिए करती है तैयार
एमआरएनए पर आधारित यह वैक्सीन मॉडर्ना ने बनाई है
एमआरएनए पर आधारित यह वैक्सीन मॉडर्ना ने बनाई है। एमआरएनए तकनीक शरीर को रोग के खतरे का मुकाबला करने के लिए मजबूत बनाती है।
वॉशिंगटन। कैंसर की नई वैक्सीन मरीज में होने वाले ट्यूमर को रोकने में सहायक है। ट्रायल में पता चला है कि यह वैक्सीन कैंसर सेल्स को पहचानने और उनसे लड़ने के लिए तैयार करती है। एमआरएनए पर आधारित यह वैक्सीन मॉडर्ना ने बनाई है। एमआरएनए तकनीक शरीर को रोग के खतरे का मुकाबला करने के लिए मजबूत बनाती है।
विशेषज्ञों के अनुसार मरीजों की स्टडी में एटवांस ट्यूमर वाले 16 मरीजों को एमआरएनए वैक्सीन की डोज दी गई। इसके परिणाम से पता चला कि 8 मरीजों में ट्यूमर नहीं बना। इसके अलावा इस वैक्सीन को लगाने से कोई दुष्प्रभाव भी नहीं दिखाई दिए। हालांकि यह स्टडी अभी प्रारंभिक चरण में है। अभी कुछ ही मरीजों पर इसका टेस्ट किया गया है।
Tags: dose
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
21 Dec 2024 18:58:11
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List