अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई
दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे और दो मोटर जब्त
प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत बताया कि अवैध रिफलिंग सेंटर से 15 खाली एवं 16 भरे सहित कुल 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
जयपुर। घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने और वाहनों में अवैध रिफलिंग करने वालों पर जिला रसद कार्यालय ने पालड़ी मीणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। अब जिला कलक्टर की अनुशंषा के बाद इसमें एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि घरेलू गैस का उपयोग व्यावसायिक में करने के लिए चौपहिया एवं ऑटो रिक्शाओं में अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर कार्रवाई के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों के अलावा दो मोटर, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किए हैं। इसमें एक व्यक्ति ने अपने घर में घरेलू गैस सिलेंडरों से मोटर के माध्यम से सीएनजी के स्थान पर ऑटो रिक्शाओं में और कारों में एलपीजी गैस भरने का काम करता था। प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत बताया कि अवैध रिफलिंग सेंटर से 15 खाली एवं 16 भरे सहित कुल 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
Comment List