MNIT के 18वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है

MNIT के 18वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे।

जयपुर। मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। इसके तहत एमएनआईटी में दीक्षांत सम्मेलन की तैयारी की बैठक आयोजित की गई।

एमएनआईटी निदेशक प्रोफेसर एनपी पढ़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बुधवार 18 सितंबर को एमएनआईटी परिसर में आयोजित होने वाले 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगे। साथ ही राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग के बीटेक एमटेक और पीएचडी के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथी 1000 से अधिक डिग्रियां प्रदान की जाएगी। वही पूरे एमएनआईटी परिसर में पुलिस का कड़ा पहने लगा हुआ है और जांच के बाद ही विद्यार्थियों को और एमएनआईटी के स्टाफ को प्रवेश दिया जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News