एमएनआईटी ने शैक्षणिक प्रस्तावों का किया विस्तार
लागू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है
साथ ही संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है और कई नई पहल की है।
जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग विभाग की स्थापना के साथ अपने शैक्षणिक प्रस्तावों का विस्तार किया है। अब आगामी शैक्षणिक वर्ष से दो नए स्नातक कार्यक्रम, इंजीनियरिंग भौतिकी, गणित और कंप्यूटिंग में बी.टेक. शुरू करेगा, जिसकी प्रशासन अभी योजना बनाने में लगा हुआ है और जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। साथ ही संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है और कई नई पहल की है।
64 लाख तक का मिला पैकेज
एमएनआईटी ने 915 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करवाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, इसमें 200 विजिटिंग कंपनियों ने 589 यूजी और 212 पीजी छात्रों का चयन किया। यूजी के लिए उच्चतम पैकेज 64 लाख प्रति वर्ष था, जो कि एक छात्रा के लिए था और पीजी के लिए 33 लाख प्रति वर्ष था। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आदर्श राय ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा गेट 2024 में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की है। इसके साथ ही 254 विद्यार्थियों को सरकारी और निजी वित्त पोषण स्रोतों द्वारा 1.74 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
एमएनआईटी आगामी शैक्षणिक वर्ष में स्नातक की दो नई डिग्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। हमारा प्रयास है, कि एनईपी-2020 के तहत नए पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहो हैं। एमएनआईटी में सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
- प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी, निदेशक, एमएनआईटी
Comment List